लखनऊ: बुधवार को यूपी के सहारनपुर में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए हमले को लेकर पुलिस की सक्रिय कार्रवाई देखने को मिल रही है. 24 घंटों के भीतर ही चारों हमलावरों को गिरफ्तार कर उस गाड़ी को बरामद कर लिया गया है जिसमें चारों सवार थे. इसके अलावा हमले के संबंध में देवबंद थाने में FIR भी दर्ज़ करवाई गई है. हमलावरों के खिलाफ धारा 307, 506, 120-बी और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया गया है.
बता दें, इस हमले के चारों संदिग्ध आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है. बता दें, ये हमला उस समय हुआ जब भीम आर्मी चंद्रशेखर सहारनपुर के देवबंद पहुंचे हुए थे. इस दौरान उनके काफिले पर फायरिंग की गई थी जिसमें चंद्रशेखर घायल हो गए थे. देवबंद के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि इस मामले में चंद्रशेखर आज़ाद बाल-बाल बचे हैं जहां उन्हें गोली केवल छूकर निकली है. जानकारी के अनुसार हमलावर सफ़ेद रंग की गाड़ी में बैठकर आए थे जो स्विफ्ट बताई जा रही है. ये गाड़ी सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसका नंबर प्लेट भी सामने आ गया ही. ये सीसीटीवी फुटेज टोल पर लगे कैमरे का है जिसे लेकर बताया जा रहा है कि गाड़ी विकास कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है. इसके बाद पुलिस ने चारों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे इस मामले में आगे की पूछताछ की जा रही है.
ये हमला बुधवार की शाम लगभग 5 बजकर 20 मिनट पर उस समय हुआ था जब भीम आर्मी चीफ अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर अपने काफिले के साथ देवबंद के रस्ते सहारनपुर जा रहे थे. वह स्वामी ब्रह्मानंद चौक पर जैसे ही पहुंचे तभी उनकी फॉर्च्यूनर से सटकर चल रही एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार कुछ लोगों द्वारा उनपर हमला कर दिया. इस स्विफ्ट डिज़ायर ने चंद्रशेखर की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए रावण पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…