Atique Ahmed Shifting: अतीक अहमद को नैनी जेल लाया गया, कल 11 बजे होगी पेशी

प्रयागराज: नैनी जेल से महज 80 किलोमीटर दूर माफिया अतीक, छावनी में बदला परिसर   ******************************************************************** रायबरेली से निकला काफिला माफिया अतीक के भाई अशरफ ने मीडिया से कहा कि ‘मुझे कोई डर नहीं है. मैं कोई डॉन नहीं हूं. जो डॉन है उन्हें डर लगे.’ बता दें, अशरफ का काफिला रायबरेली से निकल गया […]

Advertisement
Atique Ahmed Shifting: अतीक अहमद को नैनी जेल लाया गया, कल 11 बजे होगी पेशी

Riya Kumari

  • March 27, 2023 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: नैनी जेल से महज 80 किलोमीटर दूर माफिया अतीक, छावनी में बदला परिसर

 

********************************************************************

रायबरेली से निकला काफिला

माफिया अतीक के भाई अशरफ ने मीडिया से कहा कि ‘मुझे कोई डर नहीं है. मैं कोई डॉन नहीं हूं. जो डॉन है उन्हें डर लगे.’ बता दें, अशरफ का काफिला रायबरेली से निकल गया है जो प्रयागराज के लिए रवाना हुआ है. पुलिस उसे प्रयागराज लाते ही कोर्ट के सामने पेश करेगी. इस दौरान जब मीडिया ने उससे सवाल किया कि क्या उसे गाड़ी पलटने का डर लग रहा है तो उसने कहा कि ‘हमें किस बात का डर लगेगा ….. हमारा राजनीतिक परिवार है…… जो माफिया है उसे डर लगेगा न।’ दूसरी ओर अतीक अहमद के काफिले के पीछे उसकी बहनों की गाड़ी भी दिखाई दे रही है जिन्हें अपने भाई की जान जाने का डर सता रहा है. मीडिया से बात करते हुए अतीक की बहन ने कहा है कि उसके भाई को जान का खतरा है इसलिए वह उसके काफिले के पीछे जा रही है.

 

********************************************************************

4:54 pm-

Atique Ahmed Shifting: प्रयागराज की सीमा में दाखिल हुआ अतीक का काफिला

अतीक अहमद का काफिला अब प्रयागराज ज़िले की सीमा में दाखिल हो चुका है.कुछ ही देर में उसका काफिला नैनी जेल पहुँच जाएगा जहां हाई सिक्योरिटी के बीच अतीक अहमद को रखा जाएगा.

*******************************************************************

 

उमापुर टोल प्लाजा पार कर चुका है अतीक अहमद का काफिला

********************************************************************

Atique Ahmed Shifting: 24 घंटों में पूरा हुआ सफर, अतीक अहमद को नैनी जेल लाया गया

 

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद को अब प्रयागराज की नैनी जेल लाया जा चुका है. जहां यूपी पुलिस का काफिला माफिया डॉन अतीक को लेकर नैनी जेल पहुँच गया है. बता दें, ये काफिला कल गुजरात की साबरमती जेल से शाम पांच बजकर 45 मिनट पर रवाना हुआ था जो 24 घंटों के अंदर ही प्रयागराज पहुँच गया है. बताया जा रहा था कि अतीक को प्रयागराज लाने के लिए 36 घंटों का समय तय किया गया था. ऐसे में यूपी पुलिस ने निर्धारित समय से पहले ही ये शिफ्टिंग पूरी कर ली है. बहरहाल अतीक को कल यानी मंगलवार (28 मार्च) को प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में उमेश पाल के अपहरण मामले में पेश किया जाएगा. इस मामले में उसके भाई अशरफ को भी पेश किया जाएगा जिसे बरेली जेल से प्रयागराज शिफ्ट किया जा रहा है.

*********************************************************************

11 बजे होगी अतीक की पेशी

जानकारी के अनुसार कल 11:00 बजे अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा. ये पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ना होकर शारीरिक रूप से होगी. जहां एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश दिनेश चंद्र शुक्ला द्वारा निर्देश जारी करने के बाद अतीक को कोर्ट लाया जा रहा है. बता दें, 11:00 बजे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को साथ ही प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

 

Tags

Ahmedabad Headlines ahmedabad news Ahmedabad News in Hindi akhilesh yadav atique ahmed atique ahmed news atique ahmed shifted from sabarmati jail to prayagraj jail Atique Ahmed Shifting Atique ahmed shifting to prayagraj live update inkhabar Atique Ahmed Shifting: 24 घंटों में पूरा हुआ सफर Atique Ahmed बोला- मेरी हत्या करना चाहते हैं giriraj singh Gujarat Latest Ahmedabad News mafia don atique ahmed prayagraj police Prayagraj Shootout Raju Pal murder case sabarmati central jail sabarmati jail umesh pal hatyakand Umesh Pal Knapping Case umesh pal murder UP DGP Devendra Singh Chauhan up police UP police convoy अखिलेश यादव अतीक अहमद अतीक अहमद को नैनी जेल लाया गया अतीक अहमद शिफ्टिंग अतीक को कल हो सकती है फांसी अहमदाबाद Samachar उत्तर प्रदेश पुलिस उमेश पाल उमेश पाल अपहरण केस उमेश पाल मर्डर ऑपरेशन अतीक गिरिराज सिंह गुजरात प्रयागराज न्यूज प्रयागराज लाया जा रहा अतीक अहमद यूपी के लिए रवाना हुआ माफिया अतीक यूपी डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान यूपी पुलिस राजू पाल मर्डर केस साबरमती जेल साबरमती जेल टू प्रयागराज
Advertisement