Advertisement
  • होम
  • top news
  • अतीक के दफ्तर में मिला खून इंसान का निकला, FSL ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट

अतीक के दफ्तर में मिला खून इंसान का निकला, FSL ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट

प्रयागराज: 15 अप्रैल की रात पुलिस कस्टडी में हुए हमले में मारे गए माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में बीते दिनों पुलिस ने छानबीन की थी. इस छानबीन के दौरान पुलिस को माफिया अतीक के दफ्तर से खून के धब्बे मिले थे. अब इन सभी धब्बों को लेकर FSL की ओर से रिपोर्ट जारी कर […]

Advertisement
अतीक के दफ्तर में मिला खून इंसान का निकला, FSL ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट
  • April 26, 2023 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: 15 अप्रैल की रात पुलिस कस्टडी में हुए हमले में मारे गए माफिया अतीक अहमद के दफ्तर में बीते दिनों पुलिस ने छानबीन की थी. इस छानबीन के दौरान पुलिस को माफिया अतीक के दफ्तर से खून के धब्बे मिले थे. अब इन सभी धब्बों को लेकर FSL की ओर से रिपोर्ट जारी कर दी गई है जिसमें बताया गया है कि ये खून किसी जानवर का नहीं बल्कि इंसान का है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में ड्रग एडिक्ट को उठाया है जिनमें से एक को चोट भी लगी हुई है.

रिपोर्ट में निकला इंसान का खून

दरअसल पुलिस को जानकारी मिली है कि ये सभी ड्रग एडिक्ट अतीक के दफ्तर में सरिया चोरी करने और खाने पीने जाते थे. हाल फिलहाल में सड़क से सटे इस दफ्तर में ज्यादातर मीडियाकर्मी रिपोर्ट करने के लिए आते थे. ऐसे में अतीक से जुड़ा कोई और यहां आए इस बात की संभावना ना के बराबर है. कहा जा रहा है कि इस खली पड़े दफ्तार में कुछ ऑटो ड्राइवर और शाम को कुछ नशेड़ी भी आया करते थे.

अतीक के दफ्तार में खा हुआ था?

पुलिस ने बताया कि कुछ नशेड़ियों को पकड़ा जा चुका है जिसे चोट लगी है. उससे पूछताछ की जा रही है और पता किया जा रहा है कि कहीं सरिया चोरी करने की कोशिश में उन लोगों को चोट तो ना लग गई हो. अतीक के दफ्तार पर मिले इंसानी खून को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं जिसे लेकर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है. हालांकि अब इंसानी खून मिलने से ये बात साफ है कि इस दफ्तार में कुछ तो हुआ था.

बता दें, बीते दिनों प्रयागराज के चकिया स्थित अतीक अहमद के दफ्तर में पुलिस को खून के धब्बे, खून से सना दुपट्टा और एक चाकू मिला था. शुरूआती जांच में इन खून के धब्बों को एक से दो दिन पुराना बताया जा रहा था. लेकिन अब तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि ये खून के धब्बे किसके हैं या फिर अतीक के दफ्तर पर किसी तरह का हमला भी हुआ था. एफएसएल की रिपोर्ट ने इस बात पर रौशनी डाल दी है कि ये खून के धब्बे किसी इंसान के ही हैं.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की

Advertisement