प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार चल रहा अतीक अहमद का ख़ास गुर्गा बमबाज गुड्डू मुस्लिम को लेकर STF की टीम ने बड़ा खुलासा किया है. दरअसल STF की टीम का दावा है कि गुड्डू मुस्लिम अब अतीक अहमद के विरोधी गैंग के संपर्क में आ गया है. इसलिए पुलिस ने अब उसकी तलाश और भी तेज कर दी है. अतीक और अशरफ की हत्या होने के बाद अब STF की टीम का पूरा फोकस गुड्डू को पकड़ने पर ही है. उसके अलावा 50 हजार की इनामी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, साबिर और अरमान को लेकर भी पुलिस ख़ाक छानने में लगी हुई है.
बता दें, गुड्डू मुस्लिम सुपारी किलर भी है जो सुपारी लेकर हत्या कर रहा था. गुड्डू साल 1999 में पटना की बेउर जेल में उस समय पकड़ा गया था जब वह जेल में बंद माफिया राजन तिवारी से किसी की हत्या की सुपारी लेने गया था. इस मामले में उसे दस साल की सजा हुई थी हालांकि अतीक अहमद ने कोर्ट से उसकी जमानत करवा ली थी. वह कई बार इस तरह फरार हो चुका है. गुड्डू आदतन और अकेले अपराध करने वालों में से एक है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के चीफ अमिताभ यश ने कुछ समय पहले एक समाचार चैनल से बातचीत की थी और बताया था कि उमेश पाल की हत्या के दौरान के सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू को तुरंत पहचान लिया गया था. वह पेशेवर किलर रहा है जिसे अब पकड़ना और भी जरूरी हो गया है. क्योंकि गुड्डू अकेले ही किसी भी अपराध को अंजाम देने में माहिर है इसलिए वह और भी खतरनाक है.
इस समय पुलिस गुड्डू मुस्लिम की तलाश में कई जगह छापेमारी कर रही है. कर्नाटक में उसकी आखिरी लोकेशन बताई जा रही है. वहीं उमेश पाल मर्डर के बाकी के शूटरों (साबिर और अरमान) का भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. दबी जुबां चर्चा है कि साबिर और अरमान पुलिस की मुखबिरी कर रहे हैं. इन्हीं दोनों ने पुलिस को असद का पता दिया था.
आपको याद होगा कि अतीक और अशरफ के मारे जाने से पहले आखिरी शब्द गुड्डू मुस्लिम ही था. लेकिन अशरफ गुड्डू मुस्लिम के बारे में क्या बताना चाहता था ये राज एक राज ही रह गया. अब चर्चा हो रही है कि गुड्डू ने अतीक को आखिरी समय पर धोखा दिया था. चर्चा तो ये भी है कि अशरफ ये कहना चाहता था कि एसटीएफ ने गुड्डू की सूचना पर असद और गुलाम को मार गिराया था. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये कुछ कहा नहीं जा सकता है. उसी दिन से एक खबर ये भी है कि गुड्डू मुस्लिम को पुलिस ने पकड़ लिया है. खबर है कि गुड्डू STF की टीम के संपर्क में था.
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…