Advertisement
  • होम
  • top news
  • अतीक का गुड्डू निकला गद्दार? माफिया की हत्या के लिए विरोधी गैंग से किया था संपर्क

अतीक का गुड्डू निकला गद्दार? माफिया की हत्या के लिए विरोधी गैंग से किया था संपर्क

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार चल रहा अतीक अहमद का ख़ास गुर्गा बमबाज गुड्डू मुस्लिम को लेकर STF की टीम ने बड़ा खुलासा किया है. दरअसल STF की टीम का दावा है कि गुड्डू मुस्लिम अब अतीक अहमद के विरोधी गैंग के संपर्क में आ गया है. इसलिए पुलिस ने अब उसकी तलाश […]

Advertisement
अतीक का गुड्डू निकला गद्दार? माफिया की हत्या के लिए विरोधी गैंग से किया था संपर्क
  • April 19, 2023 8:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार चल रहा अतीक अहमद का ख़ास गुर्गा बमबाज गुड्डू मुस्लिम को लेकर STF की टीम ने बड़ा खुलासा किया है. दरअसल STF की टीम का दावा है कि गुड्डू मुस्लिम अब अतीक अहमद के विरोधी गैंग के संपर्क में आ गया है. इसलिए पुलिस ने अब उसकी तलाश और भी तेज कर दी है. अतीक और अशरफ की हत्या होने के बाद अब STF की टीम का पूरा फोकस गुड्डू को पकड़ने पर ही है. उसके अलावा 50 हजार की इनामी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, साबिर और अरमान को लेकर भी पुलिस ख़ाक छानने में लगी हुई है.

बेहद खतरनाक है गुड्डू मुस्लिम

बता दें, गुड्डू मुस्लिम सुपारी किलर भी है जो सुपारी लेकर हत्या कर रहा था. गुड्डू साल 1999 में पटना की बेउर जेल में उस समय पकड़ा गया था जब वह जेल में बंद माफिया राजन तिवारी से किसी की हत्या की सुपारी लेने गया था. इस मामले में उसे दस साल की सजा हुई थी हालांकि अतीक अहमद ने कोर्ट से उसकी जमानत करवा ली थी. वह कई बार इस तरह फरार हो चुका है. गुड्डू आदतन और अकेले अपराध करने वालों में से एक है.

अपराध को अंजाम देने में माहिर

उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के चीफ अमिताभ यश ने कुछ समय पहले एक समाचार चैनल से बातचीत की थी और बताया था कि उमेश पाल की हत्या के दौरान के सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू को तुरंत पहचान लिया गया था. वह पेशेवर किलर रहा है जिसे अब पकड़ना और भी जरूरी हो गया है. क्योंकि गुड्डू अकेले ही किसी भी अपराध को अंजाम देने में माहिर है इसलिए वह और भी खतरनाक है.

गुड्डू की आखिरी लोकेशन

इस समय पुलिस गुड्डू मुस्लिम की तलाश में कई जगह छापेमारी कर रही है. कर्नाटक में उसकी आखिरी लोकेशन बताई जा रही है. वहीं उमेश पाल मर्डर के बाकी के शूटरों (साबिर और अरमान) का भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. दबी जुबां चर्चा है कि साबिर और अरमान पुलिस की मुखबिरी कर रहे हैं. इन्हीं दोनों ने पुलिस को असद का पता दिया था.

STF की टीम के संपर्क में था

आपको याद होगा कि अतीक और अशरफ के मारे जाने से पहले आखिरी शब्द गुड्डू मुस्लिम ही था. लेकिन अशरफ गुड्डू मुस्लिम के बारे में क्या बताना चाहता था ये राज एक राज ही रह गया. अब चर्चा हो रही है कि गुड्डू ने अतीक को आखिरी समय पर धोखा दिया था. चर्चा तो ये भी है कि अशरफ ये कहना चाहता था कि एसटीएफ ने गुड्डू की सूचना पर असद और गुलाम को मार गिराया था. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये कुछ कहा नहीं जा सकता है. उसी दिन से एक खबर ये भी है कि गुड्डू मुस्लिम को पुलिस ने पकड़ लिया है. खबर है कि गुड्डू STF की टीम के संपर्क में था.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement