गांधीनगर : माफिया अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है. अतीक अहमद को साबरमती जेल के दूसरे बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है. अतीक अहमद को साबरमती जेल के उस बैरक में शिफ्ट किया गया है जहां पर अहमदाबाद के सीरियल ब्लास्ट के आरोपी भी बंद है.अतीक अहमद […]
गांधीनगर : माफिया अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है. अतीक अहमद को साबरमती जेल के दूसरे बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है. अतीक अहमद को साबरमती जेल के उस बैरक में शिफ्ट किया गया है जहां पर अहमदाबाद के सीरियल ब्लास्ट के आरोपी भी बंद है.अतीक अहमद को जहां शिफ्ट किया गया है वहां पर सिर्फ पुलिसकर्मी ही आ सकते है अब खोली नंबर 200 में अतीक रहेगा.
बता दें कि 25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ अहमद और 5 अन्य नामजद थे. इसके साथ ही 4 अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया था. इस केस में राजू पाल के रिश्तेदार उमेश पाल मुख्य गवाह थे. जिनका बाद में 28 फरवरी को अपहरण हुआ था. इसका भी आरोप अतीक और उसके साथियों पर लगा. उमेश ने आरोप लगाया था कि अतीक ने उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी.
बीते महीने 24 फरवरी को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल की हत्या कर दी गई. उमेश जब अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान गली के बाहर कार से निकलते वक्त उनके ऊपर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी. इस दौरान उमेश के साथ ही उनके दो गनर्स की भी मौत हो गई थी. इस हत्याकांड में उमेश की पत्नी ने अतीक, उसके भाई अशरफ सहित 9 लोगों पर केस दर्ज कराया. प्रयागराज पुलिस इस मामले में अतीक के बेटे असद सहित 5 शूटरों की तलाश कर रही है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद