October 24, 2024
Advertisement
  • होम
  • top news
  • Assembly Elections: पंजाब में 117, यूपी की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर
Assembly Elections: पंजाब में 117, यूपी की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर

Assembly Elections: पंजाब में 117, यूपी की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर

  • WRITTEN BY: Girish Chandra
  • LAST UPDATED : February 20, 2022, 8:13 am IST
  • Google News

Assembly Elections

नई दिल्ली. Assembly Elections पंजाब में आज 117 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होनी हैं. कुल 1304 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे है, जिनका फैसला आज 2 करोड़ से ज़्यादा मतदाता वोट डालकर करेंगे। वहीँ उत्तरप्रदेश में भी आज तीसरे चरण के तहत 16 ज़िलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोट डालें जाने हैं.

पंजाब में मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए कुल 24,740 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम आयोग द्वारा किये गए है. हर मतदान सेंटर पर पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय बलों के जवान तैनात रहेंगे और बूथ पर अपनी पेनी नजर बनाए रखेंगे। चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र के आस-पास धारा 144 लागू की है, साथ ही दुकान, फैक्ट्री या अन्य संस्थानों में काम करने वाले मजदूरों के लिए पेड हॉलीडे का ऐलान किया है.

यूपी में तीसरे चरण का मतदान आज

इधर यूपी में भी आज तीसरे चरण के तहत 16 ज़िलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोट डालें जाने हैं. कुल 627 उम्मीदवार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं, जिनका फैसला आज 2 करोड़ से ज़्यादा मतदाता वोट डालकर करेंगे। प्रदेश में जिन 16 ज़िलों में वोट डालें जाने हैं, उनमें हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर हमीरपुर और महोबा जिले शामिल हैं.

यूपी में हॉट सीट पर वोटिंग आज

उत्तरप्रदेश में आज करहल विधानसभा सीट में भी मतदान होना है, यहां से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैदान है, तो वही बीजेपी की ओर से एसपी बघेल चुनावी मैदान में है. शिवपाल यादव की सीट जसवंतनगर में भी आज वोटिंग है. आज यूपी में कई दिग्गज नेताओ की किस्मत दाव पर लगी हुई है. बीजेपी की ओर से करहल के हर बूथ पर केंद्रीय बलों के तैनाती की मांग की गई थी. जानकरी के मुताबिक चुनाव आयोग ने हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है..

इन दिग्गज नेताओ की किस्मत दांव पर

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के साथ ही कानपुर की महराजपुर सीट से बीजेपी के दिग्गज सतीश महाना, हाथरस जिले की सादाबाद सीट से रामवीर उपाध्याय, फर्रुखाबाद सदर सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी कांग्रेस की लुईस खुर्शीद, कन्नौज सदर विधानसभा सीट से कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण की किस्मत दांव पर है.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन