दिसपुर: गुजरात के बाद अब असम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ये भूकंप रविवार की शाम 4 बजकर 8 मिनट पर महसूस किया गया. जहां रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इन झटकों की पुष्टि की है. साथ ही बताया गया है कि असम के नागांव में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बता दें, गुजरात के सूरत जिले में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था. यह भूकंप महज एक दिन पहले ही आया था.
इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) के एक अधिकारी ने बताया कि सूरत के पश्चिम दक्षिण पश्चिम (डब्ल्यूएसडब्ल्यू) से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर इस भूकंप का केंद्र था. यह भूकंप दिन के 12:52 बजे दर्ज किया गया था. एक अधिकारी ने बताया था कि ‘भूकंप का यह 5.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया था, और उपरिकेंद्र जिले में हजीरा से दूर अरब सागर में था. झटके से संपत्ति या जीवन को कोई नुकसान नहीं हुआ.’
भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने बताया की भूकंप की तीव्रता 3.8 थी। यह भूकंप 5.2 किलोमीटर गहराई में दर्ज किया गया था और इसका केंद्र अरब सागर में था।
गौरतलब है कि इस समय दुनिया के कई देश भूकंप की मार को झेल रहे हैं. इनमें तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप से सबसे भयावह तबाही मची है. इस विनाशकारी भूकंप ने अब तक 26 हजार से अधिक लोगो की भी जान ले ली है। इस दौरान सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियोज़ और तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो दिल को दहला देने वाली हैं. एक अनुमान के मुताबिक़ तुर्की में आए इस भूकंप से 3 करोड़ की आबादी प्रभावित हुई है. बहरहाल इस भूकंप से निपटने के लिए दुनिया के कई देश तुर्की की मदद करने आगे आए हैं. इनमें से एक भारत भी है जो अब तक ‘ऑपरेशन दोस्त’ के जरिए काफी सहायता भेज चुका है.
राखी सावंत के पति आदिल के खिलाफ रेप का मामला हुआ दर्ज, कहा- ऐसे संबंध कई लड़कियों…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…