Advertisement
  • होम
  • top news
  • ’45 दिन बाद जानकारी मांग रहे हैं… दिल्ली पुलिस को राहुल गांधी ने दिया ये जवाब

’45 दिन बाद जानकारी मांग रहे हैं… दिल्ली पुलिस को राहुल गांधी ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा के समापन के दौरान श्रीनगर में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर दिल्ली पुलिस रविवार को उनके आवास पहुंची. यहां कांग्रेस सांसद से पूछताछ की गई जिसकी जानकारी आग की तरह फैली और राहुल गाँधी के घर के बाहर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. इसी […]

Advertisement
  • March 19, 2023 7:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा के समापन के दौरान श्रीनगर में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर दिल्ली पुलिस रविवार को उनके आवास पहुंची. यहां कांग्रेस सांसद से पूछताछ की गई जिसकी जानकारी आग की तरह फैली और राहुल गाँधी के घर के बाहर कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. इसी कड़ी में राहुल गाँधी ने भी पुलिस के इस एक्शन के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद कर ली है. पुलिस की टीमों के वापस लौटने के बाद अब राहुल गाँधी ने दिल्ली पुलिस को एक मेल भेजा है.

मेल में क्या ?

ये मेल काफी लंबा-चौड़ा है जिसमें कुल 10 बिंदु शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने इस मेल को राहुल गांधी की ओर से प्रारंभिक जवाब बताया है. हालांकि उनके द्वारा अभी किसी बात की जानकारी साझा नहीं की गई है जिससे जांच को आगे बढ़ाने में मदद मिले. जानकारी के अनुसार राहुल गाँधी ने अपने इस मेल में कहा है कि जब 30 जनवरी को उन्होंने ये बयान दिया तो दिल्ली पुलिस ने 45 दिनों बाद इस बात की जानकारी क्यों मांगी. उन्होंने आगे दिल्ली पुलिस के नोटिस पर जवाब देने के लिए 8 से 10 दिन का समय भी मांगा है.

जानिए पूरा मामला

बता दें, भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन राहुल गाँधी ने एक बयान दिया था जिसमें वह यात्रा के आखिरी पड़ाव में श्रीनगर में महिलाओं के शोषण से संबंधित मुद्दा उठा रहे थे. इसी बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने राहुल गाँधी को 16 मार्च को एक नोटिस थमाया था. इस नोटिस में पुलिस ने उन महिलाओं की डिटेल मांगी है जिनके शोषण का ज़िक्र राहुल गाँधी ने अपने भहन के समय किया था.

ये था वो विवादित बयान

भारत जोड़ो यात्रा के समापन भाषण के दौरान श्रीनगर में राहुल ने कहा था, “आज भी महिलाओं के साथ शोषण हो रहा और जब मैं यात्रा पथ पर चल रहा था तो उस समय मुझसे बहुत सारी महिलाएं मिलीं. ये महिलाएं भावुक थीं और मुझसे मिलकर रो रही थीं. कई महिलाएं ऐसी भी थीं, जिन्होंने बोला कि उनके साथ रेप हुआ है और उनका उत्पीड़न किया गया है. जब मैं उनसे बोलता था कि मैं पुलिस से कहूं, तो वे कहती थीं कि पुलिस को मत बताइये. हम चाहते थे कि आपको बताएं, लेकिन आप पुलिस को मत बताएं. इससे हमारी और मुसीबतें पैदा हो जाएंगी.”

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस


Advertisement