प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद अपने बेटे असद के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा। कानूनी पेंच की वजह से उसे जनाजे में शामिल होने की अनुमति नहीं मिल सकी है। बेटे के एनकाउंटर के सदमे में अतीक धूमनगंज थाने में रातभर जागता रहा। कल कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद पुलिस से धूमनगंज थाने ले […]
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद अपने बेटे असद के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा। कानूनी पेंच की वजह से उसे जनाजे में शामिल होने की अनुमति नहीं मिल सकी है। बेटे के एनकाउंटर के सदमे में अतीक धूमनगंज थाने में रातभर जागता रहा। कल कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद पुलिस से धूमनगंज थाने ले गई थी, जहां माफिया से पूछताछ की जा रही है। बता दें की धूमनगंज थाने में ही उमेश पाल की हत्या का मुकदमा दर्ज है।
झांसी एनकाउंटर में मारे गए असद अहमद और गुलाम मोहम्मद का शव आज शाम तक प्रयागराज लाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कसारी मसारी में असद की कब्र को खोदा जा रहा है। अतीक के रिश्तेदार उसे सुपुर्द-ए-खाक करेंगे। इसी कब्रिस्तान में अतीक अहमद के पुरखे भी दफन हैं। इससे पहले गुरुवार देर रात 2 बजे असद और गुलाम का 3 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनकाउंटर में असद को दो गोलियां लगीं थी, वहीं शूटर गुलाम की एक ही गोली में मौत हो गई थी।
झांसी मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टरों ने असद और गुलाम का पोस्टमार्टम किया। रात 9 बजे शुरू हुए पोस्टमार्टम में करीब 5 घंटे के वक्त लगा। पूरा पोस्टमार्टम कैमरे के सामने हुआ। फिलहाल अभी तक असद और गुलाम की लाश लेने कोई नहीं आया है। बताया जा रहा है कि अब पुलिस खुद ही असद और गुलाम के शव को प्रयागराज लाएगी। बता दें कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है।
उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस ने कल बड़ी कार्रवाई की। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। असद और गुलाम दोनों 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार थे। दोनों के ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। बता दें कि असद अहमद ने ही उमेश पाल पर सबसे ज्यादा गोलियां बरसाई थी।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “