नई दिल्ली, एमसीडी चुनाव (MCD Elections 2022) को लेकर दिल्ली की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. तीनों नगर निगमों को विलय करने के फैसले को लेकर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को खुला चैलेंज दिया है. दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरूआत में मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा सही समय पर MCD का चुनाव कराके और जीतकर दिखाए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.
विधानसभा बजट सत्र से बाहर निकलते वक्त मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी खुद को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहती है लेकिन आज वो एक छोटी सी आम आदमी पार्टी से घबराकर दिल्ली नगर निगम चुनाव टलवाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि यदि भाजपा अभी चुनाव करवाकर जीत हासिल कर ले तो वो राजनीति करना छोड़ देंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की राजनीति में हर पार्टी ने भगत सिंह के नाम पर गंदी राजनीति की, लेकिन पहली बार देश में आम आदमी पार्टी की सरकार दो राज्यों में बनी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने पद की शपथ भगत सिंह के गांव में ली है. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब और दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तरों में अब भगत सिंह तस्वीर लगेगी, उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार भी अपने दफ्तरों में भगत सिंह की तस्वीर लगवाएं.
गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के आदेश के अनुसार दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चुनाव अनिश्चित काल के स्थगित कर दिए गए है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि उपराज्यपाल के इस फैसले की पीछे भाजपा का हाथ है. यहीं वजह है कि अरविंद केजरीवाल लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे है।
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा उम्मीदवार मुस्तफा सिद्दीकी आगे चल रहे हैं। पहले बीजेपी…
महाराष्ट्र में उद्धव गुट और शरद पवार गुट ने एक बड़ा फैसला लिया है। दोनों…
हाजी रिजवान ने कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। कोई तैयारी नहीं रही अब।…
एक महिला की दुनिया बहुत छोटी होती है. उसका पूरा जीवन उसके पति, बच्चों और…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा…