Inkhabar logo
Google News
अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाने की मांग

अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाने की मांग

लक्ष्मी-गणेश की फोटो:

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी के साथ लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग की है।

चिट्ठी में क्या लिखा है?

अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा है कि प्रधानमंत्री जी, देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छा है कि भारतीय करेंसी पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर लगाई जाए। आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। आजादी के 75 वर्ष के बाद भी भारत की गिनती विकासशील और गरीब देशों में की जाती है। हमारे देश में इतने सारे लोग अभी भी गरीब हैं। क्यों?

मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से निवेदन किया है कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर भी लगाई जाए। pic.twitter.com/OFQPIbNhfu

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 28, 2022

कड़ी मेहनत की जरूरत

सीएम केजरीवाल ने आगे लिखा है कि एक तरफ हम सब देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है, वहीं दूसरी तरफ हमें भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए, ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हो सके। सही नीति, कड़ी मेहनत और भगवान के आशीर्वाद से ही देश तरक्की करेगा।

जबरदस्त जनसमर्थन मिला

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने चिट्ठी में लिखा है कि जबसे मैनें एक प्रेस वार्ता करके सार्वजनिक रूप से इसकी मांग की है। तबसे सामान्य जनों का इस मुद्दें पर जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। जनता में इसे लेकर काफी उत्साह है। सभी लोगों की मांग है कि इसे तुरंत लागू किया जाए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये कहा था

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज देश की करेंसी कमजोर हो रही है, अर्थव्यवस्था की स्थिति डांवाडोल हैं। हम जब भी संकट में फंसते हैं तो ईश्वर को याद करते हैं, इसीलिए मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि नोटों पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी और गणेश जी की तस्वीर लगाई जाए। उन्होंने कहा कि एक गांधी जी की तस्वीर जैसी है, वैसी रहने दें और दूसरी तरफ देवताओं की तस्वीर लगा दें।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

arvind kejriwal on currency notescontroversycurrency notesganesh laxmi photo on currency notesindian currency controversyJacqueline Fernandez controversykejriwal on currecy note photokejriwal on currency noteskejriwal on noteslakshmi ganesh photo on noteslakshmi ganesh photos on currency noteslaxmi ganesh on currency noteslaxmi ganesh photo on indian currencylaxmi ganesh photo on noteslaxmi on currency notesNote Photo Controversyphotophoto contests
विज्ञापन