कोलकाता/नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस वक्त बड़ी सियासी मुश्किल का सामना कर रहे हैं. दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े केंद्र सरकार के अध्यादेश ने केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका दिया है. अब सीएम केजरीवाल और उनके पार्टी के नेता विपक्षी दलों से इस अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांग रहे हैं. सोमवार को दिल्ली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद अब आज केजरीवाल कोलकाता जाएंगे, जहां वे पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल आज दोपहर करीब तीन बजे कोलकाता में ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना भी मौजूद रहेंगी. जानकारी के मुताबिक कोलकाता पहुंचने के बाद सभी AAP नेता सीधे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के सरकारी आवास जाएंगे. यहीं पर उनकी ममता बनर्जी और अन्य TMC नेताओं से मुलाकात होगी.
वहीं, कल यानी 24 मई को मुख्यमंत्री केजरीवाल महाराष्ट्र के सियासी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह मातोश्री में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. इसके बाद केजरीवाल एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात करेंगे. महाराष्ट्र के इन दो दिग्गज नेताओं से मुलाकात के दौरान दिल्ली के सीएम अध्यादेश मामले में उनका समर्थन मांगेंगे.
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि वह केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के प्रसिद्ध रामलीला मैदान में महा रैली करेगी. यह रैली 11 जून को होगी, जिसमें AAP के सभी प्रमुख नेताओं के साथ ही अन्य विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता शामिल होंगे.
गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने शुक्रवार देर रात अध्यादेश जारी कर सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया, जिसके तहत सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार अरविंद केजरीवाल सरकार को दिया था. अध्यादेश के मुताबिक, दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए नेशनल कैपिटल सिविल सर्विसेज अथॉरिटी बनाई जाएगी. इसमें तीन सदस्य- मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्य सचिव और प्रमुख गृह सचिव होंगे. यह कमेटी बहुमत के आधार पर कोई भी फैसला लेगी. अगर कमेटी में फैसले को लेकर कोई विवाद पैदा होता है तो अंतिम फैसला उपराज्यपाल करेंगे. अब 6 महीने के अंदर संसद में इससे जुड़ा कानून भी बनाया जाएगा.
दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर भड़की AAP, संजय सिंह बोले- PM ने फिर साबित किया वे तानाशाह हैं
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…