आज ममता बनर्जी से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ मांगेंगे समर्थन

कोलकाता/नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस वक्त बड़ी सियासी मुश्किल का सामना कर रहे हैं. दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े केंद्र सरकार के अध्यादेश ने केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका दिया है. अब सीएम केजरीवाल और उनके पार्टी के नेता विपक्षी दलों से इस अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांग रहे हैं. सोमवार को दिल्ली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद अब आज केजरीवाल कोलकाता जाएंगे, जहां वे पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे.

कोलकाता में होगी मुलाकात

सीएम अरविंद केजरीवाल आज दोपहर करीब तीन बजे कोलकाता में ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना भी मौजूद रहेंगी. जानकारी के मुताबिक कोलकाता पहुंचने के बाद सभी AAP नेता सीधे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के सरकारी आवास जाएंगे. यहीं पर उनकी ममता बनर्जी और अन्य TMC नेताओं से मुलाकात होगी.

24 मई को महाराष्ट्र जाएंगे

वहीं, कल यानी 24 मई को मुख्यमंत्री केजरीवाल महाराष्ट्र के सियासी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह मातोश्री में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. इसके बाद केजरीवाल एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात करेंगे. महाराष्ट्र के इन दो दिग्गज नेताओं से मुलाकात के दौरान दिल्ली के सीएम अध्यादेश मामले में उनका समर्थन मांगेंगे.

11 जून को रैली करेगी AAP

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि वह केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के प्रसिद्ध रामलीला मैदान में महा रैली करेगी. यह रैली 11 जून को होगी, जिसमें AAP के सभी प्रमुख नेताओं के साथ ही अन्य विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता शामिल होंगे.

केंद्र सरकार लाई है अध्यादेश

गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने शुक्रवार देर रात अध्यादेश जारी कर सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया, जिसके तहत सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार अरविंद केजरीवाल सरकार को दिया था. अध्यादेश के मुताबिक, दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए नेशनल कैपिटल सिविल सर्विसेज अथॉरिटी बनाई जाएगी. इसमें तीन सदस्य- मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्य सचिव और प्रमुख गृह सचिव होंगे. यह कमेटी बहुमत के आधार पर कोई भी फैसला लेगी. अगर कमेटी में फैसले को लेकर कोई विवाद पैदा होता है तो अंतिम फैसला उपराज्यपाल करेंगे. अब 6 महीने के अंदर संसद में इससे जुड़ा कानून भी बनाया जाएगा.

दिल्ली: केंद्र ने SC के फैसले को पलटा, LG के पास ही रहेंगे ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार, अध्यादेश जारी

दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर भड़की AAP, संजय सिंह बोले- PM ने फिर साबित किया वे तानाशाह हैं

Tags

AAPArvind Kejriwalarvind kejriwal newsArvind Kejriwal will meet Mamta BanerjeecmCM Arvind KejriwalCM Kejriwal To Meet Mamata BanerjeedelhiMamata BanerjeeMamata Banerjee News
विज्ञापन