नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी का 7वां समन मिला है। ईडी द्वारा गुरुवार (22 फरवरी) को उनको समन भेजते हुए पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया गया है। इससे पहले सीएम केजरीवाल को सोमवार (19 फरवरी 2024) को ED के सामने पेश होना था, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए। बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने तब पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को समन भेजा था।
AAP ने ईडी के समन को गैर कानूनी बताते हुए उस वक्त कहा था कि ED के समन की वैधता का मामला अब अदालत में है। ईडी ने खुद अदालत का दरवाजा खटखटाया है। आप ने कहा था ईडी को बार बार समन भेजने के बजाय न्यायालय के फैसले का इंतजार करना चाहिए। ये छठी बार था, जब केजरीवाल ईडी के समन पर पेश नहीं हुए।
ईडी ने सीएम केजरीवाल को पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था। बता दें कि इस समन पर वो पेश नहीं हुए। दूसरा नोटिस ईडी ने 21 दिसंबर 2023 को भेजा, इसमें भी दिल्ली के मुख्यमंत्री पेश नहीं हुए। 3 जनवरी 2024 को ईडी की ओर से तीसरा समन अरविंद केजरीवाल को भेजा गया, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए। 17 जनवरी 2024 को केजरीवाल को ईडी ने चौथा समन भेजा, लेकिन केजरीवाल एक बार फिर हाजिर नहीं हुए। 2 फरवरी 2024 को ईडी द्वारा पांचवां समन भेजा गया, लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए। वहीं 14 फरवरी को छठा समन भेजकर 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन सीएम केजरीवाल फिर पेश नहीं हुए।
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…