नई दिल्ली, कश्मीरी पंडितो पर हुए अत्याचर पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पिछले कई दिनों से पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. इसी फिल्म के प्रचार को लेकर बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में भाजपा पर जमकर वार किया था और मजाक बनाया था. जिसके बाद भाजपा के नेता लगातार केजरीवाल पर कश्मीरी पंडितों के अत्याचार पर हंसने का आरोप लगा रहे है और सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना कर रहे है।
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा लगाए गए आरोप पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जवाब दिया है. रविवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो विधानसभा में कश्मीरी पंडितों पर नहीं बल्कि भाजपा के नेताओं के ऊपर हंसे थे. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों पर फिल्म बनाना गलत बात नहीं है, लेकिन भाजपा के द्वारा इस फिल्म का प्रमोशन करना और जगह-जगह पोस्टर लगाना गलत है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इंटरव्यू में कहा कि विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पर दिए गए उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितो के साथ बहुत गलत हुआ है और केंद्र सरकार को उनको न्याय दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाना होगा. केजरीवाल ने कहा कि आज 32 साल बाद भी कश्मीरी पंडित घाटी में अपना बसेरा ढूढ रहे है. सरकार को उनको बसाने के लिए वहीं जमीन देनी चाहिए।
गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान अरविंद केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म का प्रमोशन करने के लिए भाजपा के लोगों की जमकर आलोचना की थी. उन्होंने कहा था टैक्स फ्री करने वाली मांग को लेकर कहा था कि फिल्म को यूट्यूब डाल देना चाहिए. जिससे सभी फ्री में देख सके।
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…