'बरामद किए गए 50 करोड़ पार्थ के, मैंने एक पैसा नहीं लिया'- अर्पिता मुखर्जी का कबूलनामा

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का सामना कर रहे पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी ने ईडी अधिकारियों से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया है, पूछताछ के दौरान अर्पिता ने कहा कि छापेमारी के दौरान बरामद किए गए 50 करोड़ रुपए पार्थ चटर्जी के हैं और मैंने इन पैसों का इस्तेमाल भी नहीं किया है. अर्पिता ने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह पैसा कहां से आया और कैसे कमाया गया, मैंने इसमें से एक पैसा नहीं लिया.

अर्पिता मुखर्जी के इन खुलासों के बाद अब ईडी अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी को आमने-सामने बैठकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. अर्पिता का कहना है कि पार्था के लोग उसके घर में एक कमरे में पैसा रखकर चले जाते थे और उसे कमरे में जाने भी नहीं देते थे. अर्पिता ने यह भी बताया कि अलमारी में लॉक भी उनका आदमी ही लगाता था और उसकी चाबी भी उन्हीं के पास होती थी.

अर्पिता के पास से क्या-क्या मिला?

बता दें कि अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट्स से ईडी के अधिकारियों ने अब तक 50.36 करोड़ रुपए नकदी बरामदी की है. वहीं, पिछले हफ्ते ईडी की छापेमारी के दौरान 21.9 करोड़ और कल 27.9 करोड़ जब्त किए गए. इनके अलावा ईडी ने 56 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा भी बरामद की है, जानकारी के मुताबिक ED ने पांच करोड़ का सोना भी बरामद किया है, जबकि पिछले हफ्ते 76 लाख का सोना जब्त किया था.

यानी ईडी ने अब तक दो छापेमारी में 50.36 करोड़ नकद और 5.07 करोड़ का सोना बरामद किया है, इन सबको मिलाकर ईडी के हाथ अब तक 55.43 करोड़ की संपत्ति लगी है. अर्पिता मुखर्जी को राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी का करीबी माना जाता है, जिन्हें एजेंसी ने पहले ही इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

 

Tags

" ED raid"arpita mukherjeeBengal Newsbjpmonalisa dasparth chaterjeePartha ChatterjeeSabina Nishat OmarSSC scamTMCwest bengalWest Bengal Newsअर्पिता मुखर्जीईडी की छापेमारीईडी रेडटीएमसीपश्चिम बंगालपार्थ चटर्जीबंगालबीजेपीममता बनर्जीमोनालिसा दासशिक्षक भर्ती घोटालासबीना निशात उमर
विज्ञापन