नई दिल्ली, General Naravane: थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को ‘चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी’ (COAS) के चेयरमैन का पदभार सौंपा गया है। वे अब तीनों सेनाओं के प्रमुख होंगे। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद यह पद रिक्त था। सूत्रों ने अनुसार तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से जनरल नरवणे सबसे वरिष्ठ […]
थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को ‘चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी’ (COAS) के चेयरमैन का पदभार सौंपा गया है। वे अब तीनों सेनाओं के प्रमुख होंगे। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद यह पद रिक्त था। सूत्रों ने अनुसार तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से जनरल नरवणे सबसे वरिष्ठ हैं। उनके अनुभव के आधार पर उन्हें कमेटी के चेयरमैन का पदभार सौंपा गया है।
जनरल नरवणे ने 31 दिसंबर, 2019 को सेना प्रमुख का पद संभाला था। अप्रैल 2022 में वह रिटायर होने वाले हैं। यानि इस पद पर उनका कार्यकाल मात्र पांच महीने का बचा है। दूसरी ओर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने इसी साल 30 सितंबर को और एडमिरल आर हरिकुमार ने 30 नवंबर को नौसेना प्रमुख का पद संभाला है। अनुभव और परिपक्वता के आधार पर जनरल नरवणे दोनों से सीनियर हैं। ऐसे में उन्हैं अगले सीडीएस की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। सीमा की चुनौतियों एवं पूर्वी लद्दाख गतिरोध को जिस तरीके से उन्होंने हेंडिल किया, उसे देखते हुए शीर्ष पद पर उनकी नियुक्ति की जा सकती है। बता दें कि सीडीएस एक चार स्टार सैन्य अधिकारी होता है, जो भारतीय सेनाओं के अधिकारियों में से चुना जाता है। सीडीएस शक्तिशाली चीफ आफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष होता है जिसमें तीनों सेना प्रमुख शामिल होते हैं।