Advertisement
  • होम
  • top news
  • वे थक गए हैं क्या? एक ही बात बार-बार बोल रहे हैं- PM मोदी के भाषण पर बोले थरूर

वे थक गए हैं क्या? एक ही बात बार-बार बोल रहे हैं- PM मोदी के भाषण पर बोले थरूर

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (5 फरवरी) को लोकसभा में धन्यवाद भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर सियासी हमले किए. पीएम मोदी ने अपने भाषण में जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के कुछ बयानों का जिक्र भी किया. जिसके जवाब में अब कांग्रेस के […]

Advertisement
वे थक गए हैं क्या? एक ही बात बार-बार बोल रहे हैं- PM मोदी के भाषण पर बोले थरूर
  • February 6, 2024 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (5 फरवरी) को लोकसभा में धन्यवाद भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर सियासी हमले किए. पीएम मोदी ने अपने भाषण में जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के कुछ बयानों का जिक्र भी किया. जिसके जवाब में अब कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पीएम मोदी पर एक ही बात को बार-बार दोहराने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस नेता थरूर ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी एक ही भाषण को बार-बार दे रहे हैं. उन्हें पता नहीं क्या हो गया हैं? वे अब थक गए हैं क्या? हम तो नरेंद्र मोदी जी के भाषण देने के गुण का काफी सम्मान करते हैं. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि नेहरू जी का देहांत हुए अब 60 साल हो गए हैं. कब तक पीएम मोदी उन्हें लेकर भाषण देंगे. इसके साथ ही थरूर ने दावा किया कि यह प्रधानमंत्री मोदी का लोकसभा में आखिरी भाषण था, इसलिए उन्हें कुछ नया बोलना चाहिए था.

कल लोकसभा में बोले PM मोदी

बता दें कि इससे पहले कल (सोमवार) को पीएम मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर कटाक्ष किया. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और देश के लोगों को जवाहर लाल नेहरू जी की गलतियों की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी के एक भाषण का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि इंदिरा जी ने एक बार लालकिले से कहा था कि पूरे राष्ट्र ने पराजय भावना को अपना लिया है.

यह भी पढ़ें-

PM Modi in Lok Sabha: पीएम मोदी बोले- अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेगा विपक्ष

Advertisement