नई दिल्ली/हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन वाई एस शर्मिला आज (गुरुवार) कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. शर्मिला ने दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का भी कांग्रेस में विलय कर दिया है.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद वाईएस शर्मिला ने कहा कि मेरे पिता का सपना था कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बने. मुझे भी राहुल के पीएम बनने पर बहुत खुशी होगी और मैं इसके लिए काम करूंगी. बता दें कि वाईस शर्मिला पिछे कुछ वक्त से लगातार कांग्रेस के समर्थन में बयान दे रही थीं. अभी हाल ही में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी शर्मिला ने कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया था. उन्होंने वोट न बिखरे इसके लिए चुनाव भी नहीं लड़ा था.
गौरतलब है कि वाईएस शर्मिला के पिता आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखरा रेड्डी भी कांग्रेस में थे. सीएम रहते हुए एक विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. पिता के निधन के बाद कांग्रेस ने शर्मिला के भाई जगन मोहन रेड्डी को मुख्यमंत्री नहीं बनाया. इसके बाद जगन ने कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस बना ली. शुरुआत में शर्मिला अपने भाई की पार्टी में थीं. लेकिन 2021 में मतभेद के चलते उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस से नाता तोड़कर अपनी नई पार्टी वाईएसआर तेलंगाना का गठन कर लिया था.
नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'…
नई दिल्ली: झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होते ही बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल…
ग्रुप फोटो सेशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ…
नई दिल्ली: हम सभी जानते हैं कि दुनिया में ऐसी जगहों की कोई कमी नहीं…
स्वरा कई बार हिंदुत्व का तुलना आतंकवाद से कर चुकी हैं। स्वरा के हिंदुत्व की…
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…