अमृतसर: अमृतसर के जनाला पुलिस खाने में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा हिंसक प्रदर्शन के बाद उनका बयान सामने आ गया है. बता दें, अमृतपाल गुरुवार(23 फरवरी) को थाने में गिरफ्तारी देने पहुंचे थे. अमृतपाल के साथ इस दौरान भारी भीड़ भी थाने में पहुंची थी जिसने तलवार और बंदूकों के साथ पुलिस […]
अमृतसर: अमृतसर के जनाला पुलिस खाने में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा हिंसक प्रदर्शन के बाद उनका बयान सामने आ गया है. बता दें, अमृतपाल गुरुवार(23 फरवरी) को थाने में गिरफ्तारी देने पहुंचे थे. अमृतपाल के साथ इस दौरान भारी भीड़ भी थाने में पहुंची थी जिसने तलवार और बंदूकों के साथ पुलिस स्टेशन में खूब बवाल किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की गई. साथ ही पुलिस स्टेशन पर जमकर पत्थरबाज़ी भी की गई. बता दें, अजनाला पुलिस ने अमृतपाल के करीबी तूफान सिंह को गिरफ्तार किया था. अमृतपाल सिंह और उसके 6 साथियों पर मारपीट के आरोप के तहत अजनाला थाने में FIR दर्ज है.
#WATCH | 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh says, "…FIR registered only with a political motive. If they don't cancel the case in one hour, the admin will be responsible for whatever happens next…They think we can't do anything, so this show of strength was necessary…" pic.twitter.com/ddDQGMhSDy
— ANI (@ANI) February 23, 2023
अब अमृतपाल ने पुलिस की इस कार्रवाई को राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा बताया है. थाने से बाहर आते हुए वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने मीडिया को बताया, ” केवल एक राजनीतिक मकसद से प्राथमिकी दर्ज की गई। यदि वे एक घंटे में मामले को रद्द नहीं करते हैं, तो आगे जो कुछ भी होगा उसके लिए व्यवस्थापक जिम्मेदार होगा … उन्हें लगता है कि हम कर सकते हैं।” मैं कुछ नहीं कर सकता, इसलिए यह शक्ति प्रदर्शन जरूरी था…”
जानकारी के अनुसार वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह थाने में अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचा था जिस दौरान उसके साथ सैकड़ों समर्थक थे. अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर अमृतपाल सिंह के समर्थक तलवारों और बंदूकों के साथ दिखाई दे रहे थे. भारी संख्या में इस भीड़ ने थाने को घेर लिया. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथी लवप्रीत तूफान को भी गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह और उसके 6 साथियों पर मारपीट के आरोप के तहत अजनाला थाने में FIR दर्ज है. अमृतपाल के एक साथी तूफान सिंह को अजनाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसी के खिलाफ अमृतपाल के समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया.
पंजाब में भारी बवाल देखने को मिल रहा है जहां खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने भारी बवाल किया है. दरअसल भारी तादाद में अमृतपाल के समर्थक जमा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां अमृतसर के अजनाला पुलिस खाने पर समर्थकों ने कब्ज़ा कर लिया है. इस दौरान तलवारों और हथियारों के साथ अमृतपाल के समर्थक भारी भीड़ में नज़र आ रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस पर पथराव करने की भी घटना सामने आ रही है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद