Advertisement
  • होम
  • top news
  • अमृतपाल सिंह के खिलाफ दो और FIR, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंची याचिका

अमृतपाल सिंह के खिलाफ दो और FIR, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंची याचिका

चंडीगढ़: अमृपताल सिंह की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं जहां उसपर और उसके दो अन्य सहयोगियों पर दो और FIR दर्ज़ की गई हैं. ये प्राथमिकी लावारिस अवस्था में मिले एक वाहन से हथियार मिलने और जालंधर में पुलिस अवरोधक तोड़ने के मामले में की गई हैं. इतना ही नहीं अब अमृतपाल को लेकर […]

Advertisement
  • March 19, 2023 8:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़: अमृपताल सिंह की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं जहां उसपर और उसके दो अन्य सहयोगियों पर दो और FIR दर्ज़ की गई हैं. ये प्राथमिकी लावारिस अवस्था में मिले एक वाहन से हथियार मिलने और जालंधर में पुलिस अवरोधक तोड़ने के मामले में की गई हैं. इतना ही नहीं अब अमृतपाल को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है. कोर्ट में अमृतपाल को पेश करने की मांग की गई है. फिलहाल कोर्ट ने वारंट अफसर नियुक्त करने से इनकार किया है और पंजाब सरकार को एक नोटिस जारी किया है. इस मामले में मंगलवार को सुनवाई होगी। बता दें, याचिका दायर करवाने वाले का नाम ईमान सिंह खारा है जो पेशे से वकील हैं. अमृतपाल के खिलाफ कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की गई है.

मोहाली में भी फ्लैग मार्च

बता दें, रविवार को इस मामले में 10 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी के पास 7 अवैध हथियार और 300 से अधिक गोलियां बरामद की गई है. इन सभी के पास से इस्तेमाल की गई कारों को भी बरामद किया गया है. इसी कड़ी में शांतिप्रिय राज्य पंजाब में जनता में सुरक्षा का भाव जगाने के लिए फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है. मार्च का मकसद ये संदेश देना है कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ हम सभी लगातार काम कर रहे हैं इसलिए जनता से अपील की गई है कि वह किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दे. बता दें, गुरदासपुर और लुधियाना के बाद अब मोहाली में भी पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रहे है.

: इस समय पंजाब पुलिस की कार्रवाई ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख और खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के चारो ओर घूम रही है. इसी बीच पुलिस ने अमृतपाल से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं जहां पुलिस ने अमृतपाल के घर से कुछ जैकेट बरामद की हैं.

अपनी आर्मी बनाने जा रहा था अमृतपाल

ये जैकेट आनंदपुर खालसा फोर्स से संबंधित हैं जिसपर पुलिस का कहना है कि अमृतपाल ने आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) बनाने की तैयारी पूरी तैयारी कर ली थी. इतना ही नहीं अमृतपाल के घर और उसके साथियों से जो हथियार बरामद किए गए हैं उनपर AKF लिखा मिला है. ये सभी सबूत इशारा करते हैं कि अमृतपाल आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से प्राइवेट आर्मी बनाने की तैयारी में था. इतना ही नहीं पुलिस ने दावा किया है कि अमृतपाल सिंह का ISI से कनेक्शन भी था.

100 से ज़्यादा हथियार बरामद

जालंधर के डीआईजी स्वपन शर्मा ने बताया कि मेहतपुर में इंटरसेप्शन के दौरान सामने वाली कार ने पीछा करने के दौरान छलांग लगा दी थी. इसी बीच पुलिस ने अन्य दो कारों को बरामद कर ली हैं. साथ ही साथ अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने जानकारी दी कि उसके पाकिस्तान-आईएसआई लिंक थे जिससे इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि NIA इस पूरे मामले को अपने हाथ में ले सकता है. अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया है कि अब तक इस पूरे मामले में पुलिस के हाथ 100 से ज़्यादा अवैध कारतूस लगा है. पूछताछ में अमृतपाल का नामसामने आया है. इसी कड़ी में उसके 7 सहयोगियों पर आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement