चंडीगढ़: भगोड़े खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में इस समय पंजाब पुलिस कई राज्यों में छापेमारी कर रही है इसी कड़ी में पंजाब पुलिस बुधवार(22 मार्च) को अमृतपाल के जल्लूपुरखेड़ा स्थित घर पर पहुंची. विदेशी फंडिंग के मामले में पुलिस ने अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर से पूछताछ भी की है. दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जताई है कि बॉर्डर के रास्ते अमृतपाल विदेश भाग सकता है, ऐसे में बॉर्डर पर भी इस समय पुलिस की चौकसी लगी हुई है.
SSB और BSF को नेपाल और पाकिस्तान बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. राजस्थान से उत्तराखंड तक पुलिस अमृतपाल की तलाश में छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि अब तक भगोड़े अमृतपाल के 154 समर्थक और साथियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. खालिस्तानी समर्थक के चाचा समेत कुछ लोगों को असम के डिब्रूगढ़ की जेल भेज दिया गया है.
आज अमृतपाल के जल्लूपुरखेड़ा स्थित घर पर पुलिस पहुंची जहां पुलिस के दो डीएसपी स्तर के अधिकारियों ने उसकी पत्नी किरणदीप कौर से पूछताछ किया है. इसके अलावा अमृतपाल के परिवार के बाकी के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में भी पुलिस ने अमृतपाल मामले में कुल 7 लोगों से पूछताछ की है. जिनसे पूछताछ की गई है वह सभी चुंडावर के रहने वाले हैं. श्रीगंगानगर एसपी ने इनपुट के आधार पर टीम का गठन किया है जो श्रीगंगानगर में बॉर्डर से लगे अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है. दरअसल खबर है कि अमृतपाल ने इस हिस्से में वैचारिक संकट फैला रखा है.
अमृतपाल के खिलाफ पंजाब पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है. इसके अलावा सभी एयरपोर्ट को अलर्ट भेज दिया गया है. उस पर NSA भी लगाया गया है उसके अब तक 154 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अमृतपाल को लॉजिस्टिक्स मदद देने वाले दो अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की गई है. उसकी गैंग पर नकेल कसने की पूरी तैयारी करते हुए पुलिस ने अमृतपाल के समर्थकों और साथ रहने वालों की एक लंबी लिस्ट NIA को सौंप दी गई है.
वहीं वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पंजाब पुलिस ने वह प्लेटिना बाइक बरामद कर ली है, जिससे अमृतपाल सिंह चकमा देकर फरार हुआ था। यह बाइक जालंधर से करीब 45 किलोमीटर दूर नहर के नजदीक लावारिस हालत में खड़ी पाई गई है।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…