चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने अब नया वीडियो जारी कर दिया है. पंजाब पुलिस उसकी तलाश कर रही है जहां कयास ये लगाए जा रहे थे कि आज अमृतपाल सिंह पुलिस के आगे सरेंडर कर सकता है. इसी बीच अमृतपाल सिंह ने फेसबुक लाइव कर नया वीडियो जारी कर दिया है. इस दौरान देखा जा […]
चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने अब नया वीडियो जारी कर दिया है. पंजाब पुलिस उसकी तलाश कर रही है जहां कयास ये लगाए जा रहे थे कि आज अमृतपाल सिंह पुलिस के आगे सरेंडर कर सकता है. इसी बीच अमृतपाल सिंह ने फेसबुक लाइव कर नया वीडियो जारी कर दिया है. इस दौरान देखा जा सकता है कि कैसे वह वीडियो के जरिए सिख समुदाय को उकसा रहा है. उसने सिख समुदाय को उकसाते हुए कहा, ‘मैं देश और विदेश में मौजूद सिख संगत से अपील कर रहा हूं कि वो आगे आएं. अगर आज हम सब सामने नहीं आए तो पंजाब के भविष्य को बचा पाना मुश्किल हो जाएगा.
इस वीडियो में अमृतपाल ने आगे कहा कि सरकार की मंशा सिर्फ मेरी गिरफ्तारी करना की होती तो अब तक हो ही जाती लेकिन उसका रवैया कुछ और है. इसलिए उसने अब तक हजारों पुलिस को मेरे पीछे तैनात कर दिया है. अमृतपाल सिंह ने आगे कहा कि इस सरकार ने निर्दोष लोगों को भी जेल में बंद कर दिया है. महिलाओं और बच्चों को भी यह सरकार नहीं बख्श रही है. अमृतपाल सिंह ने आगे कहा कि, ‘मैं सांगत का धन्यवाद करता हूं कि वो मेरे समर्थन में आए हैं.
खालिस्तान समर्थक ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा, यह मामला केवल मेरी गिरफ्तारी का नहीं है बल्कि सिख कौम से जुड़ा है. मुझे अपनी गिरफ्तारी को लेकर कोई डर नहीं है लेकिन मैं सिख कौम के लिए लड़ रहा हूं. इस दौरान अमृतपाल सिंह ने सिख समुदाय के नेताओं के भी सामने आने की बात कही है. इस मसले पर नेताओं के सख्त स्टैंड लेने की भी बात अमृतपाल करता हुआ नज़र आया. आगे वह कहता है कि , यदि हमें आगे बढ़ना है तो फिर हमें खुद ही लड़ना होगा.
दूसरी ओर अमृतपाल ने अपने साथियों पर NSA लगाने का भी विरोध किया है. उसने कहा है कि उसके साथियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाकर असम भेजा गया है. हमपर जुल्म किए जा रहे हैं. अमृतपाल सिंह ने आगे कहा कि जुल्म के खिलाफ सिख जत्थेदारों को भी आगे आना चाहिए. यहीँ नहीं उसने सरकार की कार्रवाई का भी विरोध किया और उसकी तुलना अफगान हमलावर अहमद शाह अब्दाली से की है.
https://youtu.be/pSUh3BczycY
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद