Advertisement

Amritpal New Audio : अमृतपाल का नया ऑडियो आया सामने, बोला- आत्मसमर्पण का सवाल ही नहीं…

नई दिल्ली: बुधवार (29 मार्च) को ही अमृतपाल सिंह ने अपना वीडियो फेसबुक के जरिए शेयर किया था अब उसका एक नया ऑडियो भी सामने आ गया है. इस ऑडियो में वह कह रहा है कि आत्मसमर्पण करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. हालांकि इनख़बर किसी भी तरह से इस ऑडियो की पुष्टि […]

Advertisement
Amritpal New Audio : अमृतपाल का नया ऑडियो आया सामने, बोला- आत्मसमर्पण का सवाल ही नहीं…
  • March 30, 2023 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बुधवार (29 मार्च) को ही अमृतपाल सिंह ने अपना वीडियो फेसबुक के जरिए शेयर किया था अब उसका एक नया ऑडियो भी सामने आ गया है. इस ऑडियो में वह कह रहा है कि आत्मसमर्पण करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. हालांकि इनख़बर किसी भी तरह से इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ऑडियो में क्या?

जो ऑडियो सामने आया है उसमें अमृतपाल की कथित आवाज़ में उसे कहते सुना जा सकता है कि वह सहज महसूस नहीं करता है और उसकी तबियत ठीक नहीं थी. वहीं आत्मसमर्पण के लिए शर्त रखने के सवाल पर वह कहता है कि उसकी इस तरह की कोई बात नहीं है आत्मसमर्पण करने का तो सवाल ही नहीं उठता है. अमृतपाल को कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं गिरफ्तारी से नहीं घबराता सारी संगत को यह संदेश पहुंचाया जाए कि वह सही सलामत है।

हालांकि उसकी तबियत कुछ ठीक नहीं है और वह केवल एक समय का ही खाना खा रहा है. इसके अलावा इस ऑडियो में अमृतपाल को ये भी कहते सुना जा सकता है कि उसने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से अपील की थी कि सरबत खालसा बुलाकर उसे जत्थेदार होने का सबूत दे. वह आगे कहता है कि अपने अस्तित्व को साबित करने का समय है.

इंटरव्यू देने के फेर में था अमृतपाल

दरअसल पुलिस को जानकारी मिली कि अमृतपाल सिंह एक इंटरनेशनल चैनल को इंटरव्यू देने के फेर में था. इसलिए वह जालंधर जाना चाहता था. इंटरव्यू के बाद वह पुलिस को सरेंडर करने के प्लान भी बना रहा था. लेकिन पुलिस को जानकारी मिलते ही अमृतपाल के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. होशियारपुर और नवांशहर के पास अब अमृतपाल के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि मरनाइयां गांव में अमृतपाल छिपा हो सकता है जहां पर अब पुलिस ने अर्द्धसैनिक बल तैनात कर दिए हैं. साथ ही चप्पे-चप्पे पर बैरिकेटिंग भी लगा दी गई है. पंजाब पुलिस ने अब पूरा होशियारपुर ही सील कर दिया है. सभी सीमाओं पर पुलिस नज़र गड़ाए हुए है. बता दें, पंजाब सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया था कि वे कई एजेंसियों के साथ तालमेल बैठते हुए इस मामले में कार्रवाई कर रही है. पुलिस की मानें तो वह अमृतपाल को पकड़ने के बेहद करीब है.

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

Advertisement