चंडीगढ़: पंजाब समेत कई राज्यों की पुलिस अब अमृतपाल को पकड़ने की कोशिश में ख़ाक छान रही है. लेकिन गाड़ियों को बदलते हुए वह पुलिस को चकमा देकर हर बार भाग गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस से बचने के लिए अमृतपाल शाहकोट से नवाकिला, सलेमा, उधोवाल, नंगल अंबिया और दारापुर होकर गुजरा है. आइए जानते हैं उसके भागने का क्या रहा पूरा नक्शा और अब वह किस राज्य में जा सकता है.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उडुवल में एक मर्सिडीज कार मिली थी, जो सलेमा से 7 किमी दूर है. नवकिला से 4 किमी दूर ओर ही पोइस ने सलेमा के पास से इसुजु वाहन बरामद किया है. नवकिला को सलेमा से 4 किमी दूर है वहां से भी ब्रेजा वाहन बरामद किया गया है. इसके बाद मर्सिडीज कार को नवाकिला से 5 किमी दूसरी पर शाहकोट के पास टोल प्लाजा पर पार करते हुए देखा गया था. वहीं 17 किमी दूर स्थित दारापुर से एक बजाज प्लेटिना बाइक को बरामद किया गया. अमृतपाल ने नंगल अंबिया में अपने कपड़े बदले. जो उधोवाल से 12 किमी दूर है.
जानकारी के अनुसार वह 18 मार्च को नंगल अंबिया में एक गुरुद्वारे में गया था. गुरुद्वारे में स्नान और दोपहर का भोजन करने के बाद एक निहंग से कपड़े लेकर शर्ट और पैंट, गुलाबी पगड़ी पहनकर वह सिख उपदेशक के मोबाइल फोन से हरियाणा के रेवाड़ी में एक शख्स को फोन लगाता है. उसने नकोदर और शाहकोट में दो लोगों को भी बुलाया था जिन्होंने उसके लिए एक बाइक की व्यवस्था की.
18 मार्च- अमृतपाल इसके बाद लुधियाना चला गया जहां उसने जालंधर में अपने चार सहयोगियों को छोड़ा। यहां से वह शेखूपुरा गुरुद्वारे में ठहरा और इस गुरुद्वारे के प्रचारक ने उसके लिए बाइक और स्कूटी की व्यवस्था की. इसके बाद स्कूटी पर सवार होकर अमृतपाल वहाँ से निकल गया. इस दौरान स्कूटी को ग्रंथी का बेटा चला रहा था.
19-20 मार्च- वहाँ से अमृतपाल हरियाणा पहुंचता है और शाहाबाद में कुरुक्षेत्र के पास रुकता है. इस दौरान वह एक महिला के ठिकाने पर रुकता है जिसे बाद में गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार 19 मार्च को अमृतपाल और पप्पलप्रीत बलजीत कौर के घर ठहरे थे. वह वहाँ से अगली ही सुबह निकल गए.
जिस महिला को अमृतपाल की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है उसका नाम बलजीत कौर है जो 32 साल की है और वह MBA कर रही है. उसका भाई SDM के कार्यालय में रीडर है जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस महिला का पता सोशल मीडिया के जरिए हुआ जो इंस्टाग्राम पर अमृतपाल को फॉलो कर रही थी. महिला ने बताया है कि अब अमृतपाल उत्तराखंड जा रहा है जहां 21 मार्च को उसने कुरुक्षेत्र छोड़ दिया.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…