Advertisement
  • होम
  • top news
  • Orai Rally Update: ‘ब्रज भूमी हमारा गढ़ रहा है और हमेशा रहेगा’- अमित शाह

Orai Rally Update: ‘ब्रज भूमी हमारा गढ़ रहा है और हमेशा रहेगा’- अमित शाह

UP Election 2022 मध्य प्रदेश: Orai Rally  2022 में होने वाली यूपी विधानसभा चुनाव को लेजर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कासगंज में एक बड़ी रैली को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन में कहा कि ब्रज भूमी हमारा गढ़ रहा है और हमेशा रहेगा. अगर मेरे पिताजी मेरा मार्गदर्शन नहीं करते तो 2014, 2017 और […]

Advertisement
Union Home Minister Amit Shah
  • December 26, 2021 3:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Election 2022

मध्य प्रदेश: Orai Rally  2022 में होने वाली यूपी विधानसभा चुनाव को लेजर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कासगंज में एक बड़ी रैली को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन में कहा कि ब्रज भूमी हमारा गढ़ रहा है और हमेशा रहेगा. अगर मेरे पिताजी मेरा मार्गदर्शन नहीं करते तो 2014, 2017 और 2019 के चुनाव को जितना असंभव था. आज बाबुजी जिंदा नहीं है लेकिन यहां की भीड़ कहती है कि उनकी याद आपके मन में जस का तस पड़ा हुआ है.

गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि पहले कानून व्यवस्था की हालत इतनी बेकार थी कि अपनी बेटियों को स्कूल भेजने से डरते थे. 5 साल के योगी सरकार के कार्यकाल में सारे गुंडे को उत्तर प्रदेश से खदेड़ दिया गया. पहले लोग पलायन करते थे लेकिन आज गुंडे पलायन कर रहे है. उन्होंने मायावती और अखिलेश यादव को निशाना साधते हुए कहा कि बुआ और बबुआ ने जो सरकार चलाई उससे आपका कल्याण नहीं हो सकता. ये पार्टियां जातिवाद और परिवारवाद है.

‘योगी के कार्यकाल में गुंडों का पलायन’ – अमित शाह

2014 में जब मैं प्रभारी था तब लोग कह्ते थे कि ये एसपी के गुंडे परेशान करते है. योगी जी के कार्यकाल में ही सारे गुंडे पलायन कर गए. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के समय गुंडों का राज था आयदिन आतंकवादी घुस आते थे. और हमारे लोगों और जवानों का खून बहा कर चले जाते थे. हमने ही 10 दिनों में सर्जिकल और स्ट्रइक के जरिए पाकिस्तानी आतंकवादियों से अपना बदला लिया.

ये भी पढ़ें :-

Boiler Blast in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर नूडल्स फैक्टरी में जबरदस्त धमाका, बॉयलर फटने से 6 की मौत

What is Right to be Funny क्या होता है राइट टु बी फनी?

 

Tags

Advertisement