हैदराबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल तेलंगाना दौरे पर थे। इस दौरान हैदराबाद में उन्होंने दक्षिण भारत के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से मुलाकात की और साथ में डिनर भी किया। अपनी इस मुलाकात की तस्वीरें गृह मंत्री ने ट्वीटर हैंडल पर भी शेयर की है। जिसमें उन्होंने अभिनेता की तारीफों के पुल बांध दिए हैं। बता दें कि दोनों की मुलाकात शमशाबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नोवोटेल होटल में हुई है।
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जूनियर एनटीआर के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें दोनों दिग्गजों को एक साथ बात करते और हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देश के गृह मंत्री ने लिखा है कि यहां हैदराबाद में एक बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता और तेलुगू सिनेमा के रत्न जूनियर एनटीआर के साथ अच्छी बातचीत हुई।
केंद्रीय गृहमंत्री ने अपीन तेलंगाना यात्रा के दौरान रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक और मीडिया बैरन रामोजी राव से भी मुलाकात की है। इस मुलाकात को लेकर शाह ने ट्वीट कर लिखा कि रामोजी राव गारू की जीवन यात्रा फिल्म उद्योग और मीडिया से जुड़े लाखों लोगों के लिए अविश्वसनीय और प्रेरणादायक है। आज उनसे हैदराबाद में उनके आवास पर मुलाकात हुई।
गौरतलब है कि अमित शाह रविवार को मुनुगोड़े विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए तेलंगाना दौरे पर गए हुए थे। उनकी इस यात्रा को उपचुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान की शुरूआत माना जा रहा है। इसी बीच गृहमंत्री की जूनियर एनटीआर और रामोजी राव से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि ये दोनों मुलाकात तेलंगाना में बीजेपी की अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के प्रयास है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…