लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज का दिन बेहद खास रहा. विधनासभा चुनाव में जीतकर आए हुए राज्य के सभी 403 विधायकों के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया आज शुरू हो गई, ये प्रक्रिया मंगलवार तक चलेगी. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधायक पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री योगी जब शपथ लिए सदन में आए तो पूरा सदन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।
बता दे कि विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्होंने 1 लाख से भी अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. मुख्यमंत्री के सामने चुनाव लड़ने वाले आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण की जमानत जब्त हो गई थी।
यूपी की सत्ता में भारी बहुमत के साथ दोबारा वापसी करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम (इकाना) में हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने शपथ ली थी. मुख्यमंत्री योगी के साथ 52 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के साथ बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी शामिल हुए थे।
यूपी विधानसभा में सोमवार को राजनीतिक शिष्टाचार की बड़ी तस्वीर देखने को मिली. विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात हुई. महज कुछ क्षणों की इस मुलाकात में मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश के कंधे पर हाथ रख बातचीत भी की।
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…
दो कारों में सवार होकर बरेली की 6 लड़कियां बहेड़ी के एचपी पेट्रोल पंप पर…
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…