Advertisement
  • होम
  • top news
  • नूपुर शर्मा विवाद के बीच ईरानी विदेश मंत्री ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बात

नूपुर शर्मा विवाद के बीच ईरानी विदेश मंत्री ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बात

नुपुर शर्मा विवाद: नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी चैनल पर पैगम्बर मोहम्मद को लेकर की गई विवादित टिप्पणी से इस वक्त भारत में बवाल मचा हुआ है। इसे लेकर कई मुस्लिम देश भी भारत के सामने अपनी आपत्ति दर्ज करवा चुके है। इसी बीच नुपूर की टिप्पणी […]

Advertisement
  • June 9, 2022 7:31 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नुपुर शर्मा विवाद:

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी चैनल पर पैगम्बर मोहम्मद को लेकर की गई विवादित टिप्पणी से इस वक्त भारत में बवाल मचा हुआ है। इसे लेकर कई मुस्लिम देश भी भारत के सामने अपनी आपत्ति दर्ज करवा चुके है। इसी बीच नुपूर की टिप्पणी पर तेहरान में राजनयिक ऐतराज जताने वाले ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दोलाहियान तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है।

रिश्तों की मजबूती पर हुई बात

ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दोलाहियान से मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मेहमान नेता के साथ एक शिष्टाचार मुलाकात और बातचीत हुई। जिसमें भारत और ईरान के बीच सदियों पुराने रिश्ते को और मजबूत करने और आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। पीएम ने आगे लिखा कि बातचीत में इस बात पर भी जोर दिया गया कि मजबूत आपसी संबंधों से न केवल दोनों देशों का फायदा हुआ है बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा को भी काफी मजबूती मिली है।

एस जयशंकर से भी हुई मुलाकात

बता दें कि इससे पहले ईरानी विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच भारत-ईरान साझेदारी के नए रोडमैप पर चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच अफगानिस्तान के हालात समेत क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही दोनों मुल्कों के बीच न्यायिक सहयोग के एक समझौते पर भी हस्ताक्षर हुए है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और ईरानी राष्ट्रपति रईसी की जल्दी मुलाकात पर भी दोनों नेताओं के बीच बात हुई।

नूपुर शर्मा के विवाद पर चर्चा नहीं

गौरतलब है कि अपनी इस यात्रा के दौरान ईरानी विदेश मंत्री की ओर से पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा की पैगम्बर मोहम्मद पर की टिप्पणी विवाद पर कुछ नहीं कहा गया है। भारत के राजनीतिक नेतृत्व के साथ मुलाकात करने के बाद ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दोलाहियान मुंबई रवाना हो गए। जहां पर उनकी मुलाकात कारोबारियों से होनी है।

ये भी पढ़े-

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Advertisement