मिशन 2022 के पोस्टर में अखिलेश जयंत के साथ दिखे टिकैत, मचा बवाल, भाकियू ने कहा न करें राजनीतिक इस्तेमाल

लखनऊ : Uttar Pradesh साल 2022 का चुनाव देश भर में सबसे अहम माना जा रहा है उसकी बहुत सारी वजहें हैं लेकिन किसान आंदोलन और राकेश टिकैत की लोकप्रियता ऐसी बढ़ी है कि भाजपा की नींद उड़ गई है। ऐसे माहौल में राकेश टिकैत का तिरंगा लिया फोटो का समाजवादी नेता अखिलेश यादव और […]

Advertisement
 मिशन 2022 के पोस्टर में अखिलेश जयंत के साथ दिखे टिकैत, मचा बवाल, भाकियू ने कहा न करें राजनीतिक इस्तेमाल

Aanchal Pandey

  • December 15, 2021 11:26 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लखनऊ : Uttar Pradesh

साल 2022 का चुनाव देश भर में सबसे अहम माना जा रहा है उसकी बहुत सारी वजहें हैं लेकिन किसान आंदोलन और राकेश टिकैत की लोकप्रियता ऐसी बढ़ी है कि भाजपा की नींद उड़ गई है। ऐसे माहौल में राकेश टिकैत का तिरंगा लिया फोटो का समाजवादी नेता अखिलेश यादव और रालोद नेता जयंत चौधरी के साथ आ जाने से राजनीतिक गलियारे के साथ साथ भाकियू में हड़कंप सा मच गया है।

NH 58 पर लगा अखिलेश जयंत का पोस्टर, भाकियू ने जताई नाराज़गी

उत्तर प्रदेश के चुनावी बिगुल में किसान आंदोलन के खत्म होने के ऐन मौके पर मेरठ के एनएच 58 पर समाजवादी नेता अखिलेश यादव और रालोद नेता जयंत चौधरी के साथ राकेश टिकैत का तिरंगा लिए पोस्टर आने से भाकियू ने इसे राजनीतिक स्टंट करार दिया है।

राजनीति में इस्तेमाल ना हो किसान यूनियन के नेता का नाम

भाकियू ने साफ लफ्जों में कहा है कि कोई भी नेता उनके नेता टिकैत की तस्वीर चुनावी स्टंट के लिए इस्तेमाल न करे।

यह भी पढ़ें :

राकेश टिकैत आज निकालेंगे फतेह मार्च, गाजीपुर बॉर्डर पर हवन करने के बाद करेंगे घर वापसी

Leena Nair Of Kolhapur फ्रांस की बड़ी कंपनी में अब भारत का परचम, लीना बनीं सीईओ

 

Advertisement