Advertisement
  • होम
  • top news
  • Uttar Pradesh election : अखिलेश की लखनऊ में विजय यात्रा, पूछा, विकास कहां हैं?

Uttar Pradesh election : अखिलेश की लखनऊ में विजय यात्रा, पूछा, विकास कहां हैं?

Lakhnow : लखनऊ Uttar pradesh Election, उत्तर प्रदेश चुनाव में चुनाव आयोग ( Election Commission )की और से अधिसूचना जारी होने से पहले सभी राजनैतिक पार्टियां अपनी और से जनसभाओं में जनता के बीच अपनी बात रख रही हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) भी कोई कसर नही […]

Advertisement
Akhilesh yadav in lakhnow
  • January 2, 2022 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Lakhnow : लखनऊ

Uttar pradesh Election, उत्तर प्रदेश चुनाव में चुनाव आयोग ( Election Commission )की और से अधिसूचना जारी होने से पहले सभी राजनैतिक पार्टियां अपनी और से जनसभाओं में जनता के बीच अपनी बात रख रही हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) भी कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। लखनऊ में आज उनकी विजय यात्रा के दौरान उमड़ा जनसैलाब देख कर उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी पर चुनावी माहौल में सवाल पूछते हुए कहा, कि ,विकास कहां हैं?

आखिर के समय में उद्घाटन करके जनता का क्या लाभ होगा?

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) ने अपनी विजय यात्रा के दौरान कहा, कि, उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh )में जनता को साढ़े 4 में सिर्फ और सिर्फ दुख, तकलीफ और परेशानी मिली हैं। उन्होंने कहा कि, विकास तो ठप पड़ा है, प्रदेश में विकास तो दिखाई ही नही दे रहा है। ओर जाते जाते सरकार जो चीज़ों का उद्घाटन कर रही है उस से किसे रोज़गार या नौकरी मिलेंगी। प्रदेश में अर्थव्यवस्था के हालत तो बेकाबू हैं।

यह भी पढ़ें :

Sanjay raut : फकीर कहना छोड़ दें मोदी, राउत ने सामना में 12 करोड़ की मर्सिडीज पर किया तंज

Chahat Khanna & Rohan Gandotra Spotted at Airport

 

Tags

Advertisement