लखनऊ, उत्तर प्रदेश की सत्ता (UP Politics) में शुक्रवार को दोबारा योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी हो गई. योगी सरकार में 52 मंत्रियों ने 25 मार्च को शपथ ली. इसी बीच विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर सामने आई समाजवादी पार्टी के विधायक दल की आज बैठक हुई, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव को विधानमंडल का नेता चुना गया।
समाजवादी पार्टी के सभी विधायकों की शनिवार को बैठक हुई. जिसमें मिल्कीपुर से विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए अखिलेश यादव का नाम प्रस्तावित किया. जिसके बाद इस प्रस्ताव का आलम बदी ने अनुमोदन किया. जिसके बाद स्पष्ट हो गया कि अब अखिलेश यादव ही यूपी विधानसभा में विपक्ष की बात रखेंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2022 का विधानसभा चुनाव करहल सीट से लड़ा था. जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को 60 हजार से भी अधिक वोटों से मात दी थी. बता दे कि अखिलेश यादव चुनाव लड़ते वक्त लोकसभा के सदस्य थे. वे 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ सीट से सांसद चुने गए थे. विधानसभा चुनाव में सपा की हार के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि अखिलेश विधायकी छोड़कर संसद सदस्य के रूप में ही काम करेंगे, लेकिन सपा प्रमुख ने लखनऊ में रह कर ही राजनीति करने का फैसला किया है।
यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही थी कि समाजवादी पार्टी की ओर से विधायक दल का नेता कौन बनेगा. इस चर्चा में सबसे आगे नाम शिवपाल यादव का चल रहा था. लेकिन कयास बिल्कुल गलत साबित हुए, इस बैठक में मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को बुलाया ही नहीं गया. जानकारी के मुताबिक शिवपाल पिछले दो दिनों से बैठक में बुलावे का इंतजार कर रहे थे।
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…