नई दिल्ली: इस समय नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड चार दिनों के लिए भारत के दौरे पर आए हैं. उनके दौरे के बीच नए संसद भवन में लगाई गई अखंड भारत की तस्वीर पर नया विवाद शुरू हो गया है. अब इस तस्वीर को लेकर भारत के पड़ोसी देशों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
बता दें, 28 मई को देश को नए संसद भवन की सौगात मिली थी जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. नई संसद के अंदर से कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिसमें से संसद की दीवारों पर बनी अखंड भारत की तस्वीर भी थी. ये तस्वीर असल में एक भित्ति चित्र है जिसे ‘अखंड भारत’ का नक्शा बताया गया है. इसमें गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी (नेपाल) को भी हिंदुस्तान का हिस्सा दिखाया गया है. अब नेपाल के राजनीतिक दल इस अखंड भारत की तस्वीर से नाराज़ नज़र आ रहे हैं.
संसद भवन में लगी भित्ति चित्र को लेकर नेपाल के लोगों का कहना है कि गौतम बुद्ध के जन्मस्थान को इस तस्वीर में दिखाए जाने से ऐसा लगता है कि भारत इस क्षेत्र पर अपना दावा कर रहा है. बता दें, नेपाल का लुंबिनी उसके मुख्य सांस्कृतिक केंद्रों में से एक है जिसे मानचित्र में दिखाया गया है. इस समय नेपाली मीडिया में इस भित्ति चित्र का मुद्दा छाया हुआ है.
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई ने इस तस्वीर को लेकर कहा है कि इस अखंड भारत की तस्वीर से दोनों देशों के बीच विश्वास में कमी हो सकती है. उनके द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अखंड भारत का विवादित भित्ति चित्र नेपाल समेत कई पड़ोसी देशों में गैर-जरूरी और हानिकारक कूटनीतिक विवाद को भड़का सकता है.
दूसरी ओर संसद भवन के अंदर बने ‘अखंड भारत’ की भित्ति चित्र को लेकर पाकिस्तान की भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. इस चित्र को लेकर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने खेद व्यक्ति किया है. उन्होंने कहा है कि अखंड भारत के भित्ति चित्र को लेकर एक केंद्रीय मंत्री समेत बीजेपी नेताओं के बयान से हम स्तब्ध हैं.’ उन्होने इसे अनावश्यक दावा करार दिया है.
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा है ‘यह गंभीर चिंता का विषय है कि अखंड भारत के विचार को भारत की सत्तारूढ़ पार्टी के लोग तेजी से फैला रहे हैं. भारतीय नेताओं को हम अच्छे से सलाह दे रहे हैं कि वो अपने विभाजनकारी और संकीर्ण राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए दूसरे देशों के खिलाफ बयानबाजी न करें.’
राजस्थान: CM गहलोत का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार
कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…