Advertisement
  • होम
  • top news
  • NCP में टूट के बाद पहली बार चाचा शरद पवार के घर सिल्वर ओक पहुंचे अजित पवार, जानिए वजह

NCP में टूट के बाद पहली बार चाचा शरद पवार के घर सिल्वर ओक पहुंचे अजित पवार, जानिए वजह

मुंबई। महाराष्ट्र में एनसीपी में टूट के बाद पार्टी अब दो धड़ों में बंट गई है. एक तरफ सत्ताधारी गठबंधन में शामिल अजित पवार हैं और दूसरी तरफ उनके चाचा और पार्टी संस्थापक शरद पवार हैं. बगावत के बाद से ही शरद पवार वाली एनसीपी लगातार अजित पवार खेमे के ऊपर हमलावर है. दोनों गुटों […]

Advertisement
(शरद पवार-अजित पवार)
  • July 15, 2023 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई। महाराष्ट्र में एनसीपी में टूट के बाद पार्टी अब दो धड़ों में बंट गई है. एक तरफ सत्ताधारी गठबंधन में शामिल अजित पवार हैं और दूसरी तरफ उनके चाचा और पार्टी संस्थापक शरद पवार हैं. बगावत के बाद से ही शरद पवार वाली एनसीपी लगातार अजित पवार खेमे के ऊपर हमलावर है. दोनों गुटों के बीच सियासी वार-पलटवार जारी है. इन सबके बीच शुक्रवार देर शाम अजित पवार अचानक चाचा शरद पवार के मुंबई स्थित बंगले सिल्वर ओक पहुंचे. बगावत के बाद अजित पहली बार जब चाचा के घर पहुंचे तो यह खबर मुंबई और दिल्ली के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है. बताया जा रहा है कि अजित पवार चाची प्रतिभा पवार का हालचाल पूछने सिल्वर ओक पहुंचे थे.

चाची प्रतिभा से मिलने पहुंचे

महाराष्ट्र सरकार में शामिल एनसीपी के एक नेता ने बताया कि डिप्टी सीएम अजित पवार अपनी चाची प्रतिभा पवार से मिलने शरद पवार के आधिकारिक आवास पर पहुंचे थे. बता दें कि एनसीपी संस्थापक शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार की शुक्रवार को मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में हाथ की सर्जरी की गई है. बताया जाता है कि अजित पवार अपनी चाची के काफी करीबी हैं. यही वजह है कि जब उन्हें प्रतिभा पवार के हाथ की सर्जरी की बात पता चली तो वह चाची का हालचाल जानने पहुंच गए.

‘काकी’ के नाम से मशहूर हैं

बता दें कि, शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार राष्ट्रावादी कांग्रेस के नेताओं के बीच काकी के नाम से मशहूर हैं. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रतिभा पवार को अभिभावक के रूप में सम्मान देते हैं, हालांकि उन्होंने कभी भी राजनीति में सक्रियता नहीं दिखाई है. बताया जाता है कि साल 2019 में अजित पवार ने जब पहली बार बगावत की थी और देवेंद्र फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम की शपथ ली थी, उस वक्त प्रतिभा पवार ने उनको वापस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में लाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में विभागों का हुआ बंटवारा, डिप्टी सीएम अजित पवार को मिला वित्त और योजना विभाग

Advertisement