Inkhabar logo
Google News
Maharashtra: डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार उद्धव ठाकरे से मिले अजित पवार

Maharashtra: डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार उद्धव ठाकरे से मिले अजित पवार

मुंबई: महाराष्ट्र के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने आज पूर्व सीएम और शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है. बता दें, अजित पवार की उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे से पहली मुलाकात है. इस मुलाकात के दौरान उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे.

अजित पवार से किया ये आग्रह

उद्धव ठाकरे और अजित पवार की ये मुलाकात विधान भवन के केबिन में हुई. इस मुलाकात की जानकारी उद्धव ठाकरे ने दी है जहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि बैठक के दौरान उन्होंने राज्य के नागरिकों और किसानों पर अजित पवार से ध्यान देने का आग्रह किया है. वह आगे कहते हैं कि अजित पवार ने मेरे साथ ढाई साल तक काम किया है इससे मुझे उनके चरित्र के बारे में अच्छे से पता है.

दो धड़ो में बट गईं दोनों पार्टियां

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की सियासत में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी NCP के दो फाड़ हो चुके हैं. एक ओर शिवसेना से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है वहीं दूसरी ओर एनसीपी और अपने ही चाचा शरद पवार से बगावत करने वाले अजित पवार ने शिंदे से हाथ मिला लिया था. हालांकि आज भी शिवसेना और एनसीपी का दूसरा गुट उद्धव ठाकरे के साथ मौजूद है. कुछ ही दिनों पहले अजित पवार ने एनसीपी से बगावत कर डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की थी.

 

अगले ही साल देश में लोकसभा चुनाव हैं जिससे पहले महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर दिखाई देना बड़ी बात है. बता दें, विपक्षी दलों ने भी एकजुट होकर भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. जहां विपक्षी गठबंधन INDIA ने हाल ही में बेंगलुरु में अपनी दो दिवसीय बैठक की थी. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिये गए हैं. जिसमें से एक महागठबंधन का नाम रखना भी है. बता दें, इस नाम का सुझाव कांग्रेस नेता राहुल गांधी और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दिया था.

Tags

Aditya Thackerayajit pawarAjit Pawar meets Uddhav ThackerayAjit Pawar met Uddhav Thackeray for the first time after becoming deputy CMDeputy Cm Of MaharashtraMaharashtra PoliticsMaharashtra: डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार उद्धव ठाकरे से मिले अजित पवारMaharastra newsmumbai-statencp crisisShivsenaShivsena ubtUddhav Thackeray
विज्ञापन