नई दिल्ली. बीते दिन कांग्रेस नेता अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, अब यही टिप्पणी उनपर भारी पड़ रही है. दरअसल, इस बयान के चलते अजय राय के खिलाफ केस दर्ज हुआ है और इस मामले में महिला आयोग ने राय को समन भी भेजा है. राष्ट्रीय महिला […]
नई दिल्ली. बीते दिन कांग्रेस नेता अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, अब यही टिप्पणी उनपर भारी पड़ रही है. दरअसल, इस बयान के चलते अजय राय के खिलाफ केस दर्ज हुआ है और इस मामले में महिला आयोग ने राय को समन भी भेजा है.
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने अजय राय को समन किया है और स्मृति ईरानी पर दिए गए बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसकी निंदा की थी.
अजय राय के विवादित बयान के चलते घमासान छिड़ गया है. ऐसे में, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने अजय राय के खिलाफ रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया है और इसके तहत पुलिस ने अजय राय के खिलाफ धारा 354 A, 501 और 509 के तहत केस दर्ज किया है.
उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र में प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई, इस यात्रा की शुरुआत प्रयागराज जोन के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में रॉबर्ट्सगंज के चाचा नेहरू पार्क से हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और लोग मौजूद रहे. यात्रा से पहले मीडिया से मुखातिब होकर प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने अमेठी लोकसभा सीट से सांसद स्मृति ईरानी को लेकर बड़ी बातें कहीं हैं, इस संबंध में राय ने कहा कि अमेठी में कल कारखाने बंदी के कगार पर पहुंच रहे हैं और स्मृति ईरानी आती हैं यहाँ तो बस लटके-झटके देकर चली जाती हैं. प्रेस वार्ता के दौरान अजय राय से लोकसभा अमेठी सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सीट सदियों से गाँधी परिवार की रही है.
नक्सली संगठन में हो रही युवा लड़कियों की भर्ती: 5 लोगों के खिलाफ NIA ने दायर की चार्जशीट