दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली Delhi में वायु गुणवत्ता लगातार गंभीर बनी हुई है। वहीं, आज के दिन यानि मंगलवार को भी यह बेहद खराब बने रहने की संभावना है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR)-इंडिया के मुताबिक, दिल्ली का AQI वर्तमान में 369 है। जोकि ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में आता है। अनुमान के मुताबिक आज राजधानी में हवा की रफ्तार धीमी रहेगी। इसके कारण वायु मंडल की निचली परत एक से डेढ़ किलोमीटर की ऊंचाई तक बनी रहेगी। इसी के चलते अगले कुछ दिनों तक दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI में ज्यादा सुधार आने की संभावना नहीं है।
दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर की हवा भी लगातार खराब बनी हुयी है। बीते रविवार जहां दिल्ली का AQI 337 रहा था वहीं दिल्ली से सटे नोएडा की एयर क्वालिटी 492 दर्ज की गई। अगर बात की जाए गुरुग्राम की एयर क्वालिटी तो वहां का AQI 362 रहा था। गाजियाबाद की स्थिति भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है। रविवार को संजय नगर में एक्यूआई 306 दर्ज की गई।
किसी क्षेत्र की हवा स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल है या अनुकूल, इसका पता एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI चलता है। अगर एक्यूआई 0 से 50 के बीच आता है तो इसे अच्छा माना जाता है। जबकि 51 से 100 के बीच इसे संतोषजनक और 101 से 200 के बीच मध्यम माना जाता है। वहीं अगर एक्यूआई 201 से 300 के बीच पहुंच जाता है तो यह खराब श्रेणी में आएगा। इसके बाद 301 से 400 के बीच AQI को बेहद खराब माना जाता है। जैसा कि राजधानी दिल्ली में वर्तमान में बना हुआ है। 401 से 500 के बीच AQI गंभीरतम श्रेणी में पहुंच जाता है।
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस देखने…
सप्ताह के पहेल दिन सोमवार को बॉम्बे एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने अपने…
रविवार सुबह 7:35 बजे टीम सर्वे के लिए पहुंची थी। डीएम-एसपी भी मस्जिद के अंदर…
कंगना रनौत ने बीजेपी की जीत पर कहा कि हमारी पार्टी के लिए ऐतिहासिक जीत…
एक शख्स ने पहले शादीशुदा महिला को किडनैप किया फिर उसे महाराष्ट्र ले गया। वहां…
राहुल गांधी ने संभल हिंसा को लेकर लिखा है कि संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया…