September 8, 2024
  • होम
  • अग्निपथ स्कीम: बिहार में बढ़ा बवाल, गया-जहानाबाद में सड़क पर उतरे युवा, पथराव और आगजनी

अग्निपथ स्कीम: बिहार में बढ़ा बवाल, गया-जहानाबाद में सड़क पर उतरे युवा, पथराव और आगजनी

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : June 16, 2022, 10:31 am IST

अग्निपथ स्कीम:

पटना। सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई ‘अग्निपथ स्कीम’ का विरोध अब तेज हो गया है। राजनीतिक दलों के साथ-साथ युवा भी इसे लेकर अपना विरोध जता रहे हैं। सबसे ज्यादा इस स्कीम का विरोध बिहार में दिख रहा है। जहां बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार के जहानाबाद, बक्सर में युवाओं ने जमकर बवाल किया है। उन्होंने सड़कों को जाम किया और पथराव और आगजनी भी की। बताया जा रहा है कि स्कीम से नाराज युवाओं ने जहानाबाद में NH-83 और NH-110 जाम कर आगजनी की।

इन जगहों पर भी हुआ विरोध

जहानाबाद से पहले बक्सर, मुजफ्फरपुर, गया में भी युवाओं ने विरोध किया था। भारतीय सेना में चार साल की इस भर्ती स्कीम से नाराज युवाओं ने कल आगजनी और पत्थरबाजी भी की थी।

सड़क ट्रैफिक और ट्रेन सर्विस बाधित

बिहार के बक्सर जिले में विरोध प्रदर्शन की वजह से रेल यातायात और सड़क ट्रैफिक बाधित हो गया था। जानकारी के मुताबिक बक्सर में करीब 100 युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर भारी विरोध किया, जिसकी वजह से ट्रेन सर्विस बाधित हुई। प्रदर्शन की वजह से जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब 30 मिनट लेट हो गई थी। बता दें कि बक्सर में प्रदर्शन आज भी जारी है।

टायरों में लगाई आग

खबरों के मुताबिक बक्सर स्टेशन से गुजरने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पर कल प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की थी। इससे पहले बुधवार को भी मुजफ्फरपुर में सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं ने चक्कर मैदान में विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान युवाओं ने कुछ टायरों में आग भी लगा दी थी।

सेना और सरकार से नाराज है युवा

बताया जा रहा है कि विरोध-प्रदर्शन कर रहे युवा इस बात से बेहद हताश हैं कि फिजिकल क्लीयर होने के बावजूद दो साल से सेना ने उनको भर्ती नहीं किया है। वहीं इसी बीच अब सरकार नई स्कीम लेकर आ गई है। जिसमें शॉट टर्म के लिए युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा। इस स्कीम से भी युवाओं में नाराजगी है।

जानिए, क्या है अग्निपथ स्कीम ?

गौरतलब है कि भारतीय सेना में पहली बार ऐसी योजना लॉन्च की गई है, जिसमें सैनिकों को शॉर्ट टर्म के लिए भर्ती किया जाएगा। इस योजना के तहत हर साल लगभग 40- 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा। इन सभी युवाओं की उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के बीच होगी।

-यह भर्ती मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएंगी।
-चार वर्षों में सैनिकों को 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी।
-मासिक वेतन 30-40 हजार के साथ अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।
-पहले साल में 30 हजार, दूसरे साल में 33 हजार, तीसरे साल में 36500 और चौथे साल में 40 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा।
-चार साल पूरे होने के बाद सभी अग्निवीरों की सेवा समाप्त हो जाएगी और फिर नई भर्तियां की जाएंगी।
सेवा समाप्त होने वाले 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में भी भर्ती किया जाएगा।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन