अग्निपथ योजना: नई दिल्ली। सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर देशभर में युवाओं का विरोध-प्रदर्शन जारी है। विपक्षी पार्टियां भी लगातार इस योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसी बीच आज कई छात्र संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। इसको लेकर राज्यों […]
नई दिल्ली। सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर देशभर में युवाओं का विरोध-प्रदर्शन जारी है। विपक्षी पार्टियां भी लगातार इस योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसी बीच आज कई छात्र संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। इसको लेकर राज्यों की पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। साथ ही भारत बंद को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि अगर कहीं भी हिंसक घटनाएं होंगी तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
अग्निपथ योजना को लेकर देश में सबसे ज्यादा विरोध यूपी और बिहार में दिखाई दे रहा है। बिहार में बीतें दिनों इस योजना हिंसक प्रदर्शन और आगजनी भी हो चुकी है। जिसके बाद से ही बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गई है। जिसमें बेगूसराय, वैशाली, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी और सारण आदि शामिल है।
अग्निपथ योजना को लेकर बिहार के साथ यूपी में भी भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आज भारत बंद को लेकर यूपी में भी प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। प्रदेश की नोएडा पुलिस ने बताया है कि गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 पहले ही लागू है। अब ऐसे में अगर कोई भी कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
हरियाणा में भी सेना की अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे युवाओं के विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत बंद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कड़े किए गए हैं। फरीदाबाद पुलिस ने जानकारी दी है कि पुलिस ने कानून व्यवस्था से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली है। भारत बंद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आज फरीदाबाद में तकरीबन 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
बता दें कि मध्य भारत में भी अग्निपथ योजना का कड़ा विरोध देखा जा रहा है। युवाओं द्वारा बुलाए गए भारत बंद को देखते हुए सोमवार के दिन झारखंड में सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर झारखंड के शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी है कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए आज झारखंड में सभी स्कूल बंद रहेंगे।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें