नई दिल्ली। सेना में शॉर्ट टर्म की भर्ती को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाई गई योजना अग्निपथ में बड़ा बदलाव हुआ है। सरकार ने भर्ती की अधिकतम उम्र को 2 साल बढ़ाकर अब 23 साल कर दिया है। इससे पहले भर्ती की उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल थी। बता दें कि सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा के बाद से ही पूरे देश के अलग-अलग हिस्से में भारी बवाल देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना के प्रमुखों की मौजूदगी में अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। इसे टूर ऑफ ड्यूटी (Tour of Duty) का नाम दिया गया है। इस स्कीम के तहत रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती के नियमों में व्यापक बदलाव किया है। जिससे अब चार साल के लिए सेना में भर्ती का अवसर खुला है। रक्षा मंत्रालय ने इस योजना के तहत भर्ती की आयु सीमा 17.5 से 21 साल तक निर्धारित की थी। जिसमें गुरुवार देर रात रक्षा मंत्रालय ने आंशिक बदलाव किया और अब पहली बार के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 साल कर दी गई है।
गौरतलब है कि भारतीय सेना में पहली बार ऐसी योजना लॉन्च की गई है, जिसमें सैनिकों को शॉर्ट टर्म के लिए भर्ती किया जाएगा। इस योजना के तहत हर साल लगभग 40- 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा। इन सभी युवाओं की उम्र साढ़े 17.5 साल से 23 साल की उम्र के बीच होगी।
-यह भर्ती मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएंगी।
-चार वर्षों में सैनिकों को 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी।
-मासिक वेतन 30-40 हजार के साथ अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।
-पहले साल में 30 हजार, दूसरे साल में 33 हजार, तीसरे साल में 36500 और चौथे साल में 40 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा।
-चार साल पूरे होने के बाद सभी अग्निवीरों की सेवा समाप्त हो जाएगी और फिर नई भर्तियां की जाएंगी।
सेवा समाप्त होने वाले 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में भी भर्ती किया जाएगा।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
सीपीआई (एम) नेता ने एक जनसभा में कहा कि वायनाड से दो लोग- राहुल और…
संध्या थिएटर घटना को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को हैदराबाद के…
अमेरिका ने सीरिया की नई विद्रोही सरकार पर बड़ी मेहरबानी दिखाई है। अमेरिका ने सीरिया…