अग्निपथ योजना: केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, CAPF-असम राइफल्स में अग्निवीरों को 10% आरक्षण, उम्र सीमा में भी छूट

अग्निपथ योजना: नई दिल्ली। अग्नपिथ योजना को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने CAPF और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। गृह मंत्रालय ने CAPFs और […]

Advertisement
अग्निपथ योजना: केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, CAPF-असम राइफल्स में अग्निवीरों को 10% आरक्षण, उम्र सीमा में भी छूट

Vaibhav Mishra

  • June 18, 2022 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अग्निपथ योजना:

नई दिल्ली। अग्नपिथ योजना को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने CAPF और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

उम्र सीमा में भी छूट

इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने CAPF और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय किया है। और अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी।

जानिए रक्षा मंत्री ने क्या कहा

अग्निपथ योजना पर देश के कई हिस्सों में हो रहे विरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर प्रदर्शन कर रहे युवाओं से अपील की है। रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई ‘अग्निपथ योजना’ भारत के युवाओं को देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा करने का सुनहरा अवसर है। इसीलिए युवा अब भर्ती की तैयारी करे।

जानिए, क्या है अग्निपथ स्कीम?

गौरतलब है कि भारतीय सेना में पहली बार ऐसी योजना लॉन्च की गई है, जिसमें सैनिकों को शॉर्ट टर्म के लिए भर्ती किया जाएगा। इस योजना के तहत हर साल लगभग 40- 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा। इन सभी युवाओं की उम्र साढ़े 17.5 साल से 23 साल की उम्र के बीच होगी।

-यह भर्ती मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएंगी।
-चार वर्षों में सैनिकों को 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी।
-मासिक वेतन 30-40 हजार के साथ अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।
-पहले साल में 30 हजार, दूसरे साल में 33 हजार, तीसरे साल में 36500 और चौथे साल में 40 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा।
-चार साल पूरे होने के बाद सभी अग्निवीरों की सेवा समाप्त हो जाएगी और फिर नई भर्तियां की जाएंगी।
सेवा समाप्त होने वाले 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में भी भर्ती किया जाएगा।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement