नूंह/चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण हैं. नूंह समेत 5 जिलों में धारा-144 लागू की गई है. आज 1 अगस्त को नूंह, पलवल और फरीदाबाद में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. बवाल और हिंसा के बाद नूंह में पैरामिल्ट्री की 8 बटालियन को तैनात किया गया है.
हिंसा के बाद नूंह जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. यहां आज और कल इंटरनेट बंद रहेगा. इसके साथ ही 1 और 2 अगस्त को होने वाली हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को नूंह जिले में रद्द कर दिया गया है.
बता दें कि सोमवार को नूंह में विश्व हिंदू परिषद ने ब्रजमंडल यात्रा निकाली थी. इस यात्रा में रेवाड़ी, पानीपत, गुरुग्राम, भिवानी, रोहतक, झज्जर, नारनौल और फरीदाबाद समेत राज्य के कई जिलों के लोग शामिल हुए थे. इस दौरान यात्रा दोपहर में जब नूंह के तिरंगा पार्क के समीप पहुंची तो वहां पर पहले से खड़े कुछ लोगों के साथ तकरार शुरु हो गई. इसके बाद देखते ही देखते 6 घंटों के अंदर पूरा नूंह शहर हिंसा की आग में जल उठा.
नूंह में सोमवार को हुई हिंसा और आगजानी में करोड़ों रुपयों की संपत्ति को नुकसान हुआ है. हिंसा कर रहे लोगों ने 40 से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही सरकारी कार्यालय और पुलिस थानों में भी जमकर तोड़फोड़ की. दुकानों में लूटपाट की गई. इस हिंसा में 2 होमगार्ड जवानों की मौत हुई, इसके साथ ही 15 अन्य पुलिस वाले घायल हो गए.
नूंह और मेवात हिंसा पर मुख्यमंत्री खट्टर ने दिया ‘हरियाणा एक- हरियाणवी एक’ का नारा
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…