नई दिल्ली: बॉलीवुड में बायोपिक का ट्रेंड जारी है. सुपरस्टार राजेश खन्ना के बायोपिक बनने के बाद अब मराठी फिल्म इंडस्ट्री के लेजेंड एक्टर नीलकांत फुले का नाम इस लिस्ट में शामिल कर लिया गया है. नीलकांत फुले के नाम के अलावा नीलू फुले के नाम से भी जाना जाता है. नीलकांत फुले पर टिप्स कंपनी के रमेश तौरानी फिल्म बनाएंगे। रमेश ने नीलकांत की बेटी गार्गी नीलकांत फुले से उनकी बायोपिक बनाने का अधिकार मिल गया है. फील की शूटिंग 2023 में शुरू होगी.
इससे पहले भी रमेश तौरानी बायोपिक बना चुके है. उन्होंने अजय देवगन के साथ द लीजेंड ऑफ भगत सिंह बनाई थी. बात करें नीलकांत फुले की तो उनका जन्म 1930 में पुणे में हुआ था. उन्होंने फिल्म में अपनी कदम रखने से पहले थियेटर की दुनिया में आए थे. नीलकांत की पहली फिल्म ‘एक गाव बारा भानागाड़ी’ जो 1956 में आई थी. इसके बाद उन्होंने बैक टू बाइक कईं मराठी फिल्मों में काम किया. वो ज्यादातर फिल्म में विलेन के रोल से जाने जाते थे. इससे लोग उन्हें वास्तव में विलेन समझने लगे थे.
अगर हिंदी फिल्म जगत की बात करें तो नीलू ने अमिताभ बच्चन साथ फिल्म कुली, दिलीप कुमार साथ मशाल और अनुपम खेर साथ फिल्म सारांश में काम किया था. नीलकांत फुले 13 जुलाई साल 2009 में दुनिया को छोर चले. लेकिन उनका किरदार लोगों के दिलों में अब भी ज़िंदा है. नीलकांत अभिनेता के अलावा एक फ्रीडम फाइटर और सोशल एक्टिविस्ट भी थे.
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…
यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…
स्नो लेपर्ड को 'पहाड़ के भूत' भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि…
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…