वाराणसी: ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में 31 साल के बाद पूजा होगी. बुधवार को वाराणसी जिला कोर्ट ने तहखाने में व्यास परिवार को पूजा करने इजाजत दे दी. बता दें कि साल 1993 से तहखाने में पूजा-पाठ बंद था. अदालत ने कहा कि वाराणसी के डीएम 7 दिनों के अंदर पुजारी की नियुक्त करेंगे, इसके बाद व्यास परिवार पूजा-पाठ शुरू कर सकता है.
बता दें कि इससे पहले वाराणसी कोर्ट ने 17 जनवरी को जिले के डीएम को व्यास जी के तहखाने का जिम्मा सौंप दिया था. इसके बाद डीएम ने मुस्लिम पक्ष से तहखाने की चाबी ले ली थी. फिर 7 दिन बाद यानी 24 जनवरी को डीएम की मौजूदगी में व्यास तहखाने के ताले को खोला गया. वहीं, जिला अदालत के फैसले पर मुस्लिम पक्ष के वकील मेराजुद्दीन ने कहा है कि वे इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे. यह फैसला बिल्कुल न्यायसंगत नहीं है.
शैलेंद्र व्यास ने 25 सितंबर 2023 को वाराणसी कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. जिसमें उन्होंने व्यास जी तहखाने में पूजा-पाठ करने का अधिकार मांगा था. इसके करीब 4 महीने बाद आज वाराणसी कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. मालूम हो कि ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में साल 1993 से पहले सोमनाथ व्यास पूजा पाठ करते थे. 2020 में सोमनाथ व्यास का निधन हो गया. इसके बाद उनकी बेटी उषा रानी के बेटे शैलेंद्र व्यास ने अदालत में याचिका दाखिल करके पूजा करने अधिकार मांगा.
गौरतलब है कि जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने मंगलवार को इस केस में बहस पूरी कर ली थी. इस दौरान अंजुमन इंतजामिया के वकील मुमताज अहमद और एखलाक अहमद ने कहा था कि व्यासजी का तहखाना मस्जिद का हिस्सा है और यह वक्फ बोर्ड की संपत्ति है. इसलिए यहां पर पूजा-पाठ करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी की ASI सर्वे रिपोर्ट पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…