Advertisement
  • होम
  • top news
  • Pakistan: HC से अगवा किया गया… लाठियों से पीटा और… रिहाई के बाद Imran Khan का बयान

Pakistan: HC से अगवा किया गया… लाठियों से पीटा और… रिहाई के बाद Imran Khan का बयान

नई दिल्ली: गुरुवार को पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के मुखिया इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से रिहाई मिल गई है. हालांकि उन्हें शुक्रवार यानी कल इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है. इसी कड़ी में इमरान खान ने रिहा होने के बाद पीएम शाहबाज़ और उनकी सरकार पर बड़े […]

Advertisement
Pakistan: HC से अगवा किया गया… लाठियों से पीटा और… रिहाई के बाद Imran Khan का बयान
  • May 11, 2023 7:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: गुरुवार को पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के मुखिया इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से रिहाई मिल गई है. हालांकि उन्हें शुक्रवार यानी कल इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है. इसी कड़ी में इमरान खान ने रिहा होने के बाद पीएम शाहबाज़ और उनकी सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं.

गिरफ्तार करना है तो वारंट दो

इमरान खान ने रिहा होने के तुरंत बाद मीडिया को बताया कि उन्हें हाई कोर्ट से अगवा किया गया था. इमरान खान ने बताया कि उन्हें इस दौरान लाठियों से पीटा गया जैसे सामान्य अपराधी के साथ भी नहीं होगा. उसके बाद उन्हें कुछ नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ. इमरान के शब्दों में मुझे अब भी नहीं पता कि क्या हुआ है.इमरान खान ने आगे कहा कि यदि कोई मुझे गिरफ्तार करना चाहता है तो मुझे वारंट दे. कभी वह मुझे पुलिस लाइन में ले गए तो कभी कहीं और. मैं नहीं जानता की क्या हुआ मैं यह नहीं बताना चाहता कि मेरा अपराध क्या था.

PTI को लेकर कहा ये

इस दौरान इमरान खान ने PTI को लेकर कहा कि आखिर देश में चुनाव चाहने वाली पार्टी देश में ऐसी अराजकता कैसे चाह सकती है. बता दें, रिहा होने के बाद ये इमरान खान का पहला बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने खुद बताया कि गिरफ़्तारी के बाद उन्हें जेल में पीटा भी गया है. गौरतलब है कि बीते मंगलवार को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान को हाई कोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. इस गिरफ्तारी के खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जिसका फैसला उनके हक़ में आया और अब वह रिहा कर दिए गए हैं. रिहा होने के बाद इमरान खान ने ये भी कहा की हमारे पास कलम और अल्लाह की ताकत है.

यह भी पढ़ें-

Adah Sharma Birthday : द केरल स्टोरी की अभिनेत्री ने 15 साल पहले किया डेब्यू, अब जाकर मिली सफलता

KKR vs RR : आज होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट

Advertisement