जयपुर। देश के अलग-अलग राज्यों के विधानसभा चुनावों में फ्री बिजली देने का वादा करने वाली आम आदमी पार्टी के राजस्थान दफ्तर की बिजली काट दी गई। बताया जा रहा है कि हजारों रूपयों का बिल बकाया होने की वजह से बिजली विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के जयपुर दफ्तर की बिजली तीन दिन तक गुल रही। आप कार्यालय ने करीब 67 हजार रूपये का बिजली बिल नहीं चुकाया था। बिजली विभाग ने इसे लेकर कई बार नोटिस भी भेजा गया था। जब बिल नहीं भरा गया तो आप दफ्तर की बिजली काट दी गई।
बता दें कि जयपुर स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर की बिजली 21 नवंबर को काटी गई थी, जिसके बाद तीन दिन तक आप के दफ्तर में अंधेरा छाया रहा। बाद में जब 23 तारीख को बिजली का बिल जमा किया गया तो वापस कनेक्शन चालू कर दिया गया।
बिजली काटने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता मयंक त्यागी ने कहा है कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने द्वेष की भावना से बिजली कटवाई है। आप नेता ने आरोप लगाया कि अगर पार्टी को पहले से इसकी सूचना दी जाती तो बिल जमा कर दिया जाता। दूसरी तरफ बिजली विभाग का कहना है कि उसने कई बार बिल जमा करने का नोटिस दिया था।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की पंजाब और दिल्ली सरकार प्रदेशवासियों को फ्री बिजली दे रही है। पंजाब में भगवंत सरकार 300 यूनिट फ्री बिजली दे रही है, वहीं दिल्ली में केजरीवाल सरकार 200 यूनिट फ्री बिजली दे रही है। वर्तमान में चल रहे गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनावों में भी आप ने फ्री बिजली देने का वादा किया है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…