नई दिल्ली: पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तनातनी देखने को मिल रही है. कांग्रेस नेता लगातार पंजाब की भगवंत मान सरकार पर हमलावर हैं. जिसे देखकर सियासी गलियारों में AAP के I.N.D.I.A गठबंधन से अलग होनी की चर्चा तेज हो गई है. इस बीच आज आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन से अलग नहीं होगी.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ‘इंडिया अलायंस’ के लिए प्रतिबद्ध है. AAP इंडिया अलायंस से अलग नहीं होगी. कल मैंने सुना कि पंजाब पुलिस ने ड्रग्स के मामले में एक खास नेता (सुखपाल सिंह खैरा) को गिरफ्तार किया है. मेरे पास विवरण नहीं है, आपको इसके लिए पंजाब पुलिस से बात करनी होगी. लेकिन भगवंत मान सरकार प्रतिबद्ध है, आम आदमी पार्टी की सरकार नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके खिलाफ लड़ाई में कोई भी नहीं बचेगा, चाहे वो कितना भी बड़ा या छोटा क्यों न हों. उसे बख्शा न जाए.
ड्रग्स मामले में पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि भगवंत मान खून का प्यासा हो गया है. मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वह मुझे शारीरिक रूप से भी खत्म कर दे. मुझे कुछ बहुत खतरनाक महसूस हो रहा है. भगवंत मान पंजाब में कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. आप ने पंजाब में कांग्रेस को हाशिए पर धकेलने के लिए ऐसा किया है. अंत में सच्चाई की जीत होगी.
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के भुलथ से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को गुरुवार सुबह जलालाबाद पुलिस ने अरेस्ट किया गया. बता दें जलालाबाद पुलिस खैरा को लेकर उनके चंडीगढ़ स्थित घर पर पहुंची. पुलिस ने जानकारी दी कि उनके खिलाफ एक पुराना एनडीपीएस एक्ट का मामला था, इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अरेस्ट किया गया है.
पंजाब: गिरफ्तार किए गए कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा बोले- भगवंत मान मेरे खून का प्यासा है…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…