नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में मणिपुर मामले को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है. आज भी राज्यसभा और लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने मणिपुर हिंसा को लेकर जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री मोदी से बयान देने की मांग की. इस बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया. इसके बाद संजय सदन के बाहर ही महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि मणिपुर मामले को लेकर मैं अपना आंदोलन जारी रखूंगा.
संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर मामले को लेकर सदन में क्यों नहीं बोल रहे हैं? वो संसद में इसपर बोलने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं. इस मुद्दे पर सरकार भी चर्चा के लिए तैयार नहीं है. कारगिल की जंग के एक योद्धा की पत्नी को भीड़ ने नंगा कर परेड कराया है. इस शर्मनाक घटना से 140 करोड़ भारतवासियों का सिर शर्म से नीचे झुक गया है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी संसद में आकर इसपर जवाब देने के लिए तैयार नहीं हैं.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि मैंने मणिपुर मामले को लेकर सदन में 267 का नोटिस दिया था. मैंने 15-20 मिनट तक उपसभापति से अनुरोध किया कि मुझे बोलने का मौका दिया जाए, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया गया. जब मुझे मौका नहीं मिला तो मैं चेयर के पास जाकर मणिपुर पर चर्चा कराने के लिए अनुरोध करने लगा. लेकिन सरकार इस मुद्दे पर बात करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है.
सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं लेकिन विपक्ष नहीं चाहता…. मणिपुर मामले पर शाह
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…