नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपद स्थित आवास पर आज महिला किसानों की महफिल जमा हुई. सोनिया, राहुल और प्रियंका ने महिला किसानों के साथ बैठकर खाना खाया. इस दौरान तमाम चर्चाएं हुईं और हंसी मजाक का दौर भी चला. बता दें कि कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने सोनीपत की इन महिला किसानों को दिल्ली आने का न्योता दिया था.
महिला किसानों और गांधी परिवार के सदस्यों के बीच बातचीत के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ. जब सोनिया के बगल में बैठी एक महिला ने उनसे कहा कि अब राहुल की शादी करा दीजिए. राहुल की शादी की बात सुनते ही सोनिया फटाक से बोलीं कि आप लड़की ढूंढिए. यह सुनकर वहां बैठे सभी लोग हंसने लगे. इसके बाद राहुल गांधी ने भी कहा कि उनकी शादी हो जाएगी.
बातचीत के दौरान जब एक महिला किसान ने प्रियंका गांधी से पूछा कि उनकी मां सोनिया गांधी बचपन में उनके लिए क्या खाना बनाती थीं? इस पर प्रियंका ने कहा कि हम कश्मीरी ब्राह्मण खाने में प्याज और लहसुन नहीं डालते हैं. इसे कसून कहते हैं. हम दही को सरसों के तेल में डालते हैं और उसे गरम करते हैं, फिर सारा मसाला उसी में डाल देते हैं. प्रियंका ने बताया कि उनकी मां ने सारा खाना बनाना सीखा है. वो बचपन में हमारे लिए खीर बनाती थीं.
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी हरियाणा के सोनीपत के एक गांव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ धान की रोपाई की थी. इस बीच राहुल से मिलने गांव की कई महिला किसान भी आई थीं. मुलाकात के वक्त राहुल ने इन महिला किसानों को दिल्ली में उनके घर पर आने का न्योता दिया था.
सुबह-सुबह सोनीपत पहुंचे राहुल गांधी, चलाया ट्रैक्टर और मजदूरों के साथ की रोपाई
कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अपने निर्णयों…
श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…
मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्वा झरने के पास एक 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते…
सपा विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार को "हिंदू आतंकवादी…