नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कल हनुमान जयंती के दौरान शोभायात्रा पर हुए पत्थरबाजी मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था प्रबंधक दीपेंद्र पाठक ने बताया कि हमने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि फ़िलहाल […]
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कल हनुमान जयंती के दौरान शोभायात्रा पर हुए पत्थरबाजी मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था प्रबंधक दीपेंद्र पाठक ने बताया कि हमने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि फ़िलहाल स्थिति अंडर कण्ट्रोल है. पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि घटना के बाद 15 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस हिंसा में एक सब-इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी और आम लोग घायल हुए थे, जिन्हें नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी और कई संवेदनशील इलाकों में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की है.
खबर पर अपडेट जारी